उमरिया

सशक्त शक्तिकेंद सक्षम बूथ स्वावलंबी मंडल यही भाजपा संगठन की अवधारणा: हितानंद

सबसे पहले शेयर करें

उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन कि रिपोर्ट

सशक्त शक्तिकेंद सक्षम बूथ स्वावलंबी मंडल यही भाजपा संगठन की अवधारणा: हितानंद

भाजपा की सम्भागीय बैठक ताला में संपन्न
उमरिया।भारतीय जनता पार्टी शहडोल की संभागीय बैठक उमरिया जिले के ताला बांधवगढ़ में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी भाई साहब के मुख्य आतिथ्य में व प्रदेश महामंत्री संभागीय प्रभारी शरतेंदू तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुईl बैठक में शहडोल संभाग के सभी सांसद विधायक मंत्री जिला अध्यक्ष जिला संगठन प्रभारी उपस्थित रहे l प्रदेश संगठन महामंत्री ने संगठन और सरकार के साथ समन्वय बिठाते हुए सरकार की हितग्राही मूलक योजनाएं मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचे हमारा मंडल कैसे स्वावलंबी बने बूथ कैसे सक्षम और सशक्त बने इन सभी बातों पर जोर देते हुए बूथ को सशक्त करते हुए बूथों की ग्रेडिंग करने की बात कहीl संगठन से नव युवा भाजपा का मतदाता कैसे बने l संगठन और सरकार के काम को मतदान केंद्र स्तर तक ले जाने के लिए क्या नवाचार करना है इन सभी बातों पर जोर देते हुए संगठन महामंत्री ने कमर कस के संगठन विस्तार करने की बात कही l संभागीय प्रभारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से आम जनता और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए सबका साथ सबका विकास और सबका सहयोग को चरितार्थ करने की बात कही l बैठक का संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने किया l बैठक का आभार प्रदर्शन शहडोल जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने किया बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह जय सिंह शिवनारायण सिंह मनीषा सिंह शरद कोल ब्रजेश गौतम विनोद यादव राजेश मिश्र पीतांबर टोपनानी आदि सम्मिलित हुएl

Leave a Reply

Your email address will not be published.