शहडोल

कोरोना अपडेट शहडोल :रिकवर हुए मरीजों की घर वापसी

सबसे पहले शेयर करें

शहडोल से त्रिपाठी की रिपोर्ट….
8770102571…

आज दिनांक तक 7300 कोरोना मरीज
आज 191 मरीज हुए स्वस्थ्य मरीज एवं परिजनो ने जिला प्रषासन एवं चिकित्सको को दिया धन्यवाद
शहडोल 1 मई 2021- प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आज दिनांक 7300 कोरोना मरीज मिले जिसमें आज 191 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे मरीजो एवं उनके परिजनो ने जिला प्रषासन एवं चिकित्सको धन्यवाद देते हुए कहा कि, उनके सजग एवं त्वरित प्रयास से वें ठीक हुए है। जिला प्रषासन एवं चिकित्सको की सजगता तथा तत्काल चिकित्सकीय प्रबंधन कोविड-19 संक्रमण महामारी को रोकने में सहायक होगी। आज 176 मरीज कोरोना पाॅजीटिव पाए गए अभी तक जिले में कुल 5799 स्वस्थ हुए जिसमें कुल 1416 मरीज अभी एक्टिव है जो कोविड केयर सेंटर में 332 एवं होम आइसोलेषन में 1084 चिकित्सकीय लाभ प्राप्त कर रहे है।

1 may 2021


होम आइसोलेशन मरीजों के निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में बनाया गया है, जिसमें चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार आपसे बात करेंगे एवं आपको आवश्यक मेडिकल सुविधाएं देंगे। होम आयसोलेशन के मरीज अपना सही संपर्क नंबर दे। आपके लिए मोबाइल चलित औषधालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो आपकी स्वास्थ सुविधाओ एवं आवश्यक सेवाये भी प्रदान करेगी।

1 may 2021

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *