58 हितग्राहियों को लगा कोविड-19 का टीका
आशीष त्रिपाठी की रिपोर्ट
कोविड 19 टीकाकरण केन्द्र भटिया में आज दिनांक 29/05/2021 को 58हितग्राहियो को टीकाकरण किया गया है। उक्त केन्द्र का अवलोकन बी आर सी महोदय बुढ़ार सी बी शुक्ला , एवं तहशीलदार सी के बट्टे ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी के निगम द्वारा किया जाकर लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण का कार्य करने हेतु समस्त कर्मचारियों को आवश्यक मार्ग दर्शन प्रदान किया गया।
टीकाकरण कराने में इनका रहा विशेष सहयोग
शिक्षा बिभाग से जनशिक्षक सुरेंद्र सिंह ,पंचायत बिभाग से पवन तिवारी( रोजगार सहायक),सचिव पुरषोत्तम सिंह ,ग्राम पंचायत चंदपुर सचिव नागेंद्र त्रिपाठीएवं स्वास्थ्य विभाग की टीम आशा सहयोगी महिला एवं बाल विकास विभाग से आँगन बडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, , ,पटवारी शंकर सिंह,बी यल ओ सी यल गुप्ता सक्रिय रूप से सहयोग रहा
समाजसेवी भी इस पुनीत कार्य में रहे आगे
समाजसेवी कन्हैयालाल गुप्ता ,नीलेश सिंह ,बबलू सिंह, राजा कुशवाहा रोजगार सहायक चंदपुर आदि लोगों का इस पुनीत कार्य को पूर्ण मनोयोग से सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।उपरोक्त पूरी टीम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर धर्मेन्द्र मिश्रा एवं डी पी सी डॉ मदन कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्य कर रही है
एसडीएम जैतपुर धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा हर ग्राम पंचायतों में जाकर सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक कर गांव में जो टीका के बारे में भ्रांतियां फैली हुई है उसे दूर कर रहे हैं तथा सभी को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं एवं सभी कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे हैं कि लोगों को प्रेरित कर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाएं
नौगमा
रसमोहनी में टीकाकरण संपन्न
टीकाकरण केन्द्र नौगांवा में कोविड 19 का प्रथम डोज टीकाकरण किया गया है। जिसमें 18+ 44 आयु वर्ग के 19 लोगों को टीकाकरण किया गया।उपरोक्त टीकाकरण केन्द्र का अवलोकन करने तहसील जैतपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर धर्मेन्द्र मिश्रा एवं जिला शिक्षा केन्द्र शहडोल के जिला परियोजना समन्वयक डाॅ मदन त्रिपाठी जनपद सीईओ एवं बीआरसी चंद्र भूषण शुक्ला ने ग्रामीण जनों को समझाइस देते हुए शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया। टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम, एएनएम, आशा कार्य कर्ता,आँगन बाडी कार्य कर्ता, पंचायत सचिव अजेन्द्र प्रताप सिंह, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर,ग्रामीण जन एवं जन प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा