डिंडोरी । बड़ी दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि ग्राम सिमरिया की निवासी स्वर्गीय श्री जमुना प्रसाद जी दुबे के छोटे सपोत्र श्री राम किशोर दुबे का आज मध्यरात्रि निधन हो गया हैं ,निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर हैं ,महराज के अनुयायी समेत अन्य लोगों ने शोक जताते हुए श्रधांजलि दी है।
Nice