शहडोल

जरूरतमंदों एवं असहाय परिवार को कांग्रेस जनों ने वितरण किया सूखा अनाज

सबसे पहले शेयर करें

जरूरतमंदों एवं असहाय परिवार को कांग्रेस जनों ने वितरण किया सुखा अनाज

अविनाश शर्मा
शहडोल

शहडोल/बुढ़ार – दूसरे इंसान की अगर पीड़ा नही जाने तो भला उसके इंसान होने का क्या औचित्य
और ऐसे इंसान की तुलना कबीर ने उस पीर से की है जो पृथ्वी पर लोगों पे रहमत बरपाता है
लॉकडाउन में जहाँ सैकड़ो लोग अपने घरों पर सहमे दुबके हैं वहीं कुछ लोग ईश्वर के दूत का कार्य कर रहे हैं ऐसा ही एक नेक कार्य बुढार के कांग्रेसी नेताओं ने करने का बीड़ा उठाया है जो अनाज वितरित कर सैकड़ो जरूररमन्दों को दो वक्त के निवाले से नवाज रहे हैं
शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज ग्राउंड पर शहडोल जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष बलमीत सिंह खनूजा , ब्लॉक कांग्रेस बुढार के अध्यक्ष सुजीत सिंह चंदेल ,प्रदेश इंटक अध्यक्ष कमलेश शर्मा ,जिला काँग्रेस उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल पवन भानु दीक्षित जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह , जिला कांग्रेस के महामंत्री सनाउल्ला खान ,बचंद्रदत्त शर्मा ,यूवक काँग्रेस प्रदेश सचिव सौरभ सिंह (मनु),सेवा दल के जिला सचिव कुलदीप शर्मा,यूवक काँग्रेस महासचिव विवेक सिंह, गोपाल सिंह,पंकज सेन,अर्जुन सिंह, आदि उपस्थित रहे ,इस अवसर पर कांग्रेसियों ने एकजुट होकर राष्ट्र और पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया गया, पूरे कार्यक्रम के दौरान काँग्रेस जनों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते किया , कांग्रेस जनों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री की याद में आज बुढ़ार में जरूरतमन्द लोगो को काँग्रेस जनों के सौजन्य से राशन का वितरण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *