युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जरूरतमंदों के घर तक पहुंचार है राशन सामग्री
उमरिया । जिले के युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद असलम शेर द्वारा लगातार जरूरतमंदों के घर तक जाकर राशन सामग्री साथ में मार्क्स सैनिटाइजर पहुंचाया जा रहा है निश्चित तौर पर असलम शेर द्वारा विगत कई दिनों से लॉकडाउन में लोगों की मदद का जसवा एवं समाज के प्रति जिस तरीके से लोगों को मदद की जा रही है निश्चित तौर पर यह सराहनीय कार्य है असलम शेर ने बताया कि हम लगातार पूरे लॉकडाउन में एवं हमारे साथी द्वारा लोगों की मदद की जा रही है साथ ही अगर किसी जरूरतमंद ऐसा हमें नजर आता है यह हमारे पास आते हैं हम उनकी मदद करते हैं और आगे भी लोगों की हम मदद करते रहेंगे एवं जो लोग संपन्न हैं वह लोगों की मदद करने के लिए आगे आए ऐसा हम अपील करते हैं।