Home / भगवान शंकर की वेशभूषा में सजे पत्रकार भीमशंकर साहू, गण बने शिवा व शुभम ; जमकर किया नृत्य 

भगवान शंकर की वेशभूषा में सजे पत्रकार भीमशंकर साहू, गण बने शिवा व शुभम ; जमकर किया नृत्य 

–  डिंडौरी । जिले के जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम करौंदी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में कांवड़ियों द्वारा मां नर्मदा से जल ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 डिंडौरी । जिले के जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम करौंदी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में कांवड़ियों द्वारा मां नर्मदा से जल लाकर सावन सोमवार को जलाभिषेक व रूद्राभिषेक किया जाता है | वहीं इस साल भी श्रावण मास के चौथे सोमवार के दिन सुबह से कांवड़िये अपने-अपने कांवड़ में जल भरने 30 किमी दूर मां नर्मदा-कनई संगम मालपुर घाट पहुंचे। जहां से अपने -अपने कांवड़ में मां नर्मदा का पवित्र जल भरकर मालपुर से डुंगरिया ,अमेरा ,बड़झर, अमठेरा, बरगांव होते हुए डीजे व बैंड-बाजे के साथ पदयात्रा कर करौंदी पहुंचे | जहां पर ग्रामीणों द्वारा कांवड़ियों का धूमधाम से स्वागत किया गया |
तत्पश्चात भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया  | वर्ष 2002 में करौंदी में शिवशक्ति चौक स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर के स्थापना करने वाले सेवानिवृत प्रधानाध्यापक स्व. अयोध्या प्रसाद साहू के परिजनों द्वारा भगवान सोमेश्वर महादेव का सपरिवार विधि-विधान से रूद्राभिषेक व हवन-पूजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे | कांवड़ियों सहित ग्रामीणों ने अंत में भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ अर्जित किये | इस भव्य कांवड़ यात्रा बड़ी संख्या में कांवरिये व ग्रामवासी रहे ।
करौंदी के ग्रामीणों द्वारा निकाली गई कांवड़ यात्रा में बाबा महाकाल की झांकी व भूतभावन भगवान भोलेनाथ सहित उनके गणों की वेशभूषा में सजे शिव भक्त आकर्षण का केंद्र बने रहे। आपको बता दें कि करौंदी में लगातार 9 वर्षों से कांवड़ यात्रा ग्रामीणों के द्वारा निकाली जा रही है।
RNVLive