डिंडौरी, 11 अगस्त 2024 को इक्विटी फाऊंडेशन पटना (बिहार) में आईएएस मनोज श्रीवास्तव मेमोरियल लेक्चर के अवसर पर मनोज श्रीवास्तव मेमोरियल अवार्ड से श्रीमति विनीता नामदेव अध्यक्ष एवं श्रीमति रेखा पंद्राम सचिव तेजस्विनी नारी चेतना महिला संघ मेहदवानी को मिलेट्स आधारित गतिविधियों पर उत्कृष्ट कार्य हेतु पटना बिहार में सम्मानित किया गया।