डिंडौरी न्यूज़ । पुलिस थाना मेंहदवानी अन्तर्गत किकरकुंड जल प्रपात में पिकनिक मनाने आए युवक कुंड में डूब गया जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के अनुसार मूलन सिंह परस्ते पिता लालसिंह परस्ते उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम दलका बांधा पुलिस चौकी बिछिया अपने तीन दोस्तों के साथ शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे पिकनिक मनाने किकरकुंड जल प्रपात आए थे जहां नहाने के दौरान कुंड में डूब गया।
जब बहुत देर तक युवक बाहर नहीं निकला तो दोस्तो ने इसकी जानकारी युवक के परिजनों को दी।खबर लगते ही परिजन घटनास्थल पहुंच गए और युवक की तलाश करते रहे।देर शाम तक जब युवक का पता नहीं चला तो परिजन पुलिस थाना मेंहदवानी आकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। समाचार लिखे जाने तक किकरकुंड में डूबे युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।