गोरखपुर/डिंडौरी। जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भुसंडा में विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम भव्य रूप में मनाया गया।इस मौके पर समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा धारण कर कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया इस बीच समाज के युवक और युवतियों के बीच खासा उत्साह रहा जबकि आदिवासी दिवस के मौके पर पूरे अंचल में उल्लास छाया रहा इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया यहां सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात बड़ा देव फड़ापेन की विधिवत पूजन अर्चन कर समाज के महापुरुष टांटया राजा रघुनाथ शाह शंकर शाह बिरसा मुंडा डॉ अंबेडकर के तैल चित्र पर तिलक वंदन कर माल्यार्पण करतें हुए दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया इस मधुर बेला पर समाज की प्राचीन मुकद्दम परंपरा का निर्वहन करतें हुए मुकद्दमों को मंचासीन कर पीले चावल से स्वागत सत्कार किया गया ।
कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ –
आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्ग के लोगों की भीड़ उमड़ी । इस दरमियान समाज के लोगों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते विभिन्न पहलुओं पर बोलते हुए अपने अपने विचारों से अवगत करातें हुए समाज को संगठित करने तथा शिक्षा और समाज पर प्रकाश डाला।
झांकी रहा आकर्षण का केंद्र –
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर गरिमामय समारोह में समाज के लोगों द्वारा आकर्षक झांकी बनाकर प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी ने सराहना किया गौरतलब हैं कि आदिवासी दिवस के मौके पर समाज के सभी वर्ग के लोगों के बीच ग्राम में सुबह से ही उत्साह का माहौल खासकर बच्चे युवा युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में खासे उत्साहित नजर आएं
ये रहें उपस्थित –
विश्व आदिवासी दिवस में कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सरपंच अमर सिंह परस्ते थान सिंह सिंदराम , नरेंद्र परस्ते,विनोद कुमार दीपचंद परस्ते हंसपाल मरावी,कार्यक्रम के सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहें ।