डिंडौरी न्यूज़। समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 06 अगस्त को महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया था, पीडित महिला के द्वारा आरोपी रोशन धारवईया निवासी ग्राम जुनवानी के द्वारा दुष्कर्म करने एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर थाना समनापुर में अपराध क्रमाँक 350/2024 धारा 376,376(2)(एन),506 ताहि 67 आई टी एक्ट , 3(1)W(ii),3(2)(v) SC/ST एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। अपराध दर्ज करमामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई , पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने पुरूषोत्तम मरावी एसडीओपी अनुभाग बजाग को निर्देशित कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी किये जाने हेतु आदेशित किया गया ,

एसडीओपी बजाग द्वारा टीम गठित कर, आरोपी रोशन धारवईया निवासी ग्राम जुनवानी चौकी अमरपुर थाना समनापुर की पता तलाश हेतु ग्राम जुनवानी रवाना होकर आरोपी के पता तलाश की गई, आरोपी नही मिलने की स्थिति में सायबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कराया गया, गठित टीम द्वारा आरोपी के प्राप्त लोकेशन के आधार पर ग्राम जुनवानी के पास के जंगल में घेराबन्दी कर आरोपी को हिरासत में लिया, आरोपी से पूछताछ की गई जो आरोपी रोशन धारवईया ने दुष्कर्म का जुर्म स्वीकार किया तथा गिरफ्तारी के डर से जंगल में छिपना बताया जिसे गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया हैं ।
– इनकी रही विशेष भूमिका
एसडीओपी पुरूषोत्तम सिंह मरावी अनुभाग बजाग, थाना प्रभारी समनापुर निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती, उनि. पारस यादव, प्रआर.297 कृष्णपाल सिंह, प्रआर. 171 अमित पाण्डेय, प्रआर. 202 मुकेश प्रधान(सायबर सेल डिण्डौरी),महिला आर. 126 पूजा डंडेरवाल की सराहनीय भूमिका रही है।