Home / Dindori News : सड़क में घूम रहें आवारा पशुओं को गौ शाला भेजें,मालिकों के विरूद्ध लगाए जुर्माना, सड़क सुरक्षा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

Dindori News : सड़क में घूम रहें आवारा पशुओं को गौ शाला भेजें,मालिकों के विरूद्ध लगाए जुर्माना, सड़क सुरक्षा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

  डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा के संबंध में बैठक आयोजित हुई। ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा के संबंध में बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में डिण्डौरी विधायक ओमकार मरकाम, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन संहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि सडक में घूम रहे अवारा पशुओं के लिए पशु मालिकों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाए। सीएमओ नगर परिषद उक्त मामले को समीक्षा करें तथा ऐसे आवारा पशुओं को गौशाला भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक चेक पोस्ट पर विशेष सावधानियां बरतने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक प्वांट को वरिष्ठ अधिकारी चेक करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने लोक निर्माण विभाग, आरईएस व अन्य विभागों को निर्देशित किया कि बारिश के बाद सडकों में ब्लैक स्पॉट होते हैं उन्हें चिन्हित कर जन हानि रोकने के उपाय करें। उन्होंने कहा कि कई वाहनों में रिफलेक्टर्स लगे होने के कारण घटना होने की संभावना होती है। ऐसे वाहनों से रिफलेक्टर्स हटवाएं और गाडियों की फिटनेस की जांच करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि यातायात और पुलिस विभाग बसों के चालकों के आंख का परीक्षण करवाएं। उन्होंने हेलमेट के लिए निर्देश देते हुए कहा कि हेलमेट आईएसआई मार्क का ही होना चाहिए।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने बिजली विभाग को सडक किनारे लगे ट्रांसफार्मर, विद्युत खंभे और खुले तारों की जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं। जिससे कोई भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने आरटीओ विभाग को निर्देशित किया कि विभाग बसों के परमिट के रूट की जांच करे ले, और प्रयास करें कि ऐसे रूट पर परमिट जारी किए जाएं जहां बसों की संख्या कम हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सडकों के मोड़, घाट, निर्माण कार्य व क्षतिग्रस्त सड़कों पर संकेतक और रिफलेक्टर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर निर्माण एजेंसी पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री मिश्रा ने ओवर लोडिंग ऑटो पर निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना तथा टंटया भील आर्थिक कल्याण योजना के माध्यम से नवीन वाहन खरीदने के लिए दिए जाने वाले ऋण को प्रचारित करने के निर्देश दिए। जिससे स्वरोजगार को प्रोत्साहित किया जा सके।

 

 

उक्त बैठक में डिंडौरी विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारीगण ऑटो चालकों की मीटिंग लें और उन्हें कानून संगत नियमों की जानकारी से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि बस ऑपरेटरों द्वारा टाइमिंग मिलाने के लिए ओवरटेक किया जाता है जिससे घटनाएं होती हैं। ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए चालकों को व्यावहारिक और कानून की जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने निर्माण कार्यों में होने वाले डायवर्जन की स्थिति को उचित रूप से चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सडक निर्माण के दौरान मोड़ का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। डिंडौरी विधायक श्री ओमकार मरकाम ने जबलपुर अमरकंटक मार्ग के मध्य बायपास बनाने की सलाह दी।

 

कलेक्टर श्री मिश्रा ने सड़क दुर्घटनाओं के बाद होने वाले उपचार के संबंध में जानकारी के बारे में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोल्डन ऑवर में उपचार होने से जीवन बचाया जा सकता है तथा जीवन बचाने वाले को प्रशासन के द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है। इसलिए ऐसी परिस्थिति में जीवन बचाने पर अधिक ध्यान दिया जाए।

 

 

RNVLive

Related Articles