Home / Dindori News : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संस्कृति परिषद की कार्यकारणी बैठक का हुआ आयोजन

Dindori News : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संस्कृति परिषद की कार्यकारणी बैठक का हुआ आयोजन

  डिंडौरी। कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संस्कृति परिषद की कार्यकारणी बैठक का आयोजन किया। उक्त बैठक में सीईओ जिला ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी। कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संस्कृति परिषद की कार्यकारणी बैठक का आयोजन किया। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीओ फारेस्ट श्री सुरेन्द्र जाटव, समाजसेवी श्री विजय चैरसिया, समाजसेवी श्री सम्यक जैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 


कलेक्टर विकास मिश्रा ने डिंडौरी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बैठक का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में पर्यटन क्षेत्र में असीम संभावना है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिले में 02 संग्राहलयों का निर्माण किया जा रहा है। जिनमें से वीरांगना रानी अवंती बाई के जीवन पर आधारित संग्रहालय म.प्र. पर्यटन निगम के द्वारा विकसित किया जाना है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि संग्रहालय के साथ ही ऐसे पर्यटन स्पॉट विकसित करना है जिससे जिले की लोक संस्कृति के विभिन्न पहलूओं को जाना जा सके। पर्यटन को बढावा देने के लिए कलेक्टर श्री मिश्रा ने वन विभाग, जिला पंचायत कार्यालय, पर्यटन विभाग, आईटी विभाग, पुलिस विभाग को कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्थानीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए संभावित पर्यटन स्थलों को चिन्हित करें। जिसमें जिले की विशिष्टता को प्रदर्शित किया जाए और ’’देखो अपना देश कार्यक्रम’’ के तहत जिले को पर्यटन की क्षेत्र में एक नई पहचान प्रदान करें।

RNVLive