डिंडोरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आज देर शाम नर्मदा नदी के डेम घाट तट में अज्ञात व्यक्ति का शव उतराता हुआ मिला, जिसकी सूचना लगते ही शहर में सनसनी फ़ैल गईं, सूचना पर कोतवाली पुलिस मौक़े पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करतेहुए शव को नदी से बाहर निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा हैं।
अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से तरह तरह की चर्चा चल रही हैं, बाढ़ में बहने से व्यक्ति की मौत होने की आशंका जताई जा रही हैं, फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी हैं।