– सेवानिवृत्त लेखापाल के पुत्र के शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
डिंडौरी। भ्रष्टाचार आज किस कदर शिष्टाचार बन चुकी है इसकी ताजा बानगी आज मेहंदवानी विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देखने को मिली हैं , प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही कार्यालय में वर्षो तक साथ काम करने वाले कर्मचारी, वरिष्ठ साथी के रिटायर होते ही उसके पेंशन व अन्य प्रकरण आगे बढाने के नाम पर मोटी रकम मांगने लगा, जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर घूसखोर बड़े बाबू को गिरफ्तार कर लिया।

बीईओ ऑफिस से दिनांक 30 मई 2024 को लेखा पाल मदन नामदेव सेवानिवृत्त हुए, जिनके पेंशन प्रकरण बढ़ाने के लिए सहकर्मी रहे लेखापाल आरोपी राजेंद्र कुमार मार्को पिता स्वर्गीय केहर सिंह मार्को उम्र 47 वर्ष द्वारा पैसों की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत दीपक नामदेव पिता श्री मदन नामदेव द्वारा की गई थी।
आरोपी राजेंद्र कुमार मार्को लेखापाल एवं सह आरोपी राजेश उइके को ₹40,000 की रिश्वत राशि लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। कार्रवाई में उपपुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, एवं 5 अन्य सदस्यों ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।