Home / Dindori News : सायबर सेल की मदद से पुलिस ने दर्जनों लोगों को वापस किए गुम हुए मोबाईल

Dindori News : सायबर सेल की मदद से पुलिस ने दर्जनों लोगों को वापस किए गुम हुए मोबाईल

   डिंडौरी । पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने गुम मोबाइल की बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए मोबाईलो की तलाश हेतु ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

 डिंडौरी । पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने गुम मोबाइल की बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए मोबाईलो की तलाश हेतु सायबर सेल डिण्डौरी को निर्देशित किया, जिसके तारतम्य मे साइबर सेल ने 26 नग मोबाइल बरामद किए हैं जिनकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपये है। जिले मे अब तक की इस तरह की यह पहली कार्यवाही है।


पुलिस अधीक्षक ने वापस दिए मोबाइल

मोबाइल धारकों को पुलिस अधीक्षक ने अपने हाथों से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल प्रदान किए, आवेदकों के चेहरे पर अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर खुशी साफ दिखाई दे रही थी । पुलिस अधीक्षक ने जिन लोगों के मोबाइल गुम हो गए थे उनको अपने हाथ से मोबाइल वापस किए हैं, जिनमें नरेश प्रसाद बडगैया ग्राम पडरिया, पंकज अग्रवाल ग्राम डिण्डौरी, रघुनाथ ठाकुर ग्राम प्रेमपुर, ज्ञानसिंह ग्राम प्रेमपुर, गजेंद्र झारिया ग्राम सूरजपुरा, दिलीप मरावी ग्राम उसरीडुंडी, जीरा बाई ग्राम डिण्डौरी, अजीत कुमार ग्राम विचारपुर, जयदीप करायते ग्राम डिण्डौरी, मंगलेश पारस ग्राम देवरी माल, धर्मेंद्र ग्राम डिण्डौरी, साकिर अली ग्राम मुडकी को मोबाईल वापस मिल गए हैं। जिन लोगो के मोबाईल बरामद हो चुके है परंतु आवेदकों द्वारा प्राप्त नही किये गये, श्रीकांत मरावी ग्राम दुहनिया, रूपेश कुशराम ग्राम समनापुर, तुलीराम बघेल ग्राम माहौरी, भगत यादव ग्राम नुनखान, लक्ष्मी प्रसाद साहू ग्राम पडरिया डोंगरी, महेंद्र कुमार ग्राम बजाग , आदर्श यादव ग्राम बम्हनी, रामसुजान ग्राम डिण्डौरी, पूनम ग्राम लुटगांव, जसवंत सिंह ग्राम सरहरी, संतोष बनवासी ग्राम दुहनिया एवं शिवराम सिंह ग्राम करनपठार उक्त सभी आवेदक जिस थाना मे मोबाईल गुमने का आवेदन प्रस्तुत किया था, उनसे संपर्क होने पर शीघ्र मोबाईल प्रदाय किया जावेगा । पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल दुकानदारों तथा मोबाइल मैकेनिकों के लिये एडवायजरी जारी करते हुये बताया कि बिना बिल के मोबाईल मे सुधार ना किये जाये एवं यदि कोई ग्राहक बिना बिल के को मोबाईल हार्ड रीसेटध् नेटवर्क संबंधी समस्या को लेकर सुधरवाने आता है तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने मे दी जाये ।

 

इनकी रही विशेष भूमिका
थाना प्रभारी कोतवाली उनि. अनुराग जामदार, प्रभारी साइबर सेल प्रआर मुकेश प्रधान, आरक्षक श्याम तिवारी थाना कोतवाली, आरक्षक देवेंद्र पटले थाना कोतवाली, आरक्षक सत्येंद्र डहेरिया थाना कोतवाली, आरक्षक 20 जगदीश प्रसाद सायबर सेल इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 

 

 

RNVLive

Related Articles