डिंडौरी । जिला मुख्यालय के अटल पार्क में हरियाली अमावस्या के शुभअवसर पर एसडीएम राम बाबू देवांगन के नेतृत्व में जिला विप्र समाज ने एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम अंतर्गत वृक्षारोपण किया, जिसमे आम पीपल बरगद अमरूद आम जैसे फलदार पौधे तथा कई फूलदार पौधे लगाए गए आज हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर सवार्थ सिद्धि योग जैसा महत्वपूर्ण संयोग बन रहा आज 4 अगस्त को सूर्योदय से लेकर दोपहर 1:57 तक सर्वार्थ सिद्धि योग के दौरान वृक्षारोपण किया गया।
सर्वार्थ सिद्धि योग एक विशिष्ट प्रकार का योग है जो सप्ताह के किसी विशेष दिन कुछ नक्षत्रों के पड़ने पर बनता है, इन नक्षत्रों का संयोग नए कार्यों या व्यवसाय को करने के लिए शुभ माना जाता है. जीवन में गुरु और शिक्षक के महत्व को आने वाली पीढ़ी को बताने के लिए यह पर्व आदर्श है।
ज्योतिष शास्त्र में कई शुभ नक्षत्रों का उल्लेख किया गया है। इन्हीं में से एक सर्वार्थ सिद्धि योग भी माना जाता है। यह बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है। इस योग के अंतर्गत किए गए सभी कार्य सफल माने जाते हैं। पौधों रोपण कार्यक्रम के अवसर पर डिंडोरी एस डी एम राम बाबु देवांगन के साथ विप्र समाज के जिला अध्यक्ष सुधीर दत्त तिवारी, जिला सचिव डिम्पल दीक्षित, संरक्षक सदस्य बबलू पाठक, संरक्षण सदस्य राजेंद्र पाठक संरक्षक सदस्य सुरेंद्र दुबे उपाध्यक्ष लक्ष्मी तिवारी, मीडिया प्रभारी,गणेश पाण्डेय , सतीश मिश्रा संदीप तिवारी, दीपक तिवारी झनकेश्वर द्विवेदी जी उपस्थित रहे।