डिंडौरी /शहपुरा। पौधारोपण जीवन के लिए,स्वास्थ्य के लिए बहुमूल्य है। पौधारोपण से जहां एक ओर पर्यावरण संतुलन बना रहता है,वही दूसरी ओर पौधों से,पौधों की सुंदरता से मानव में शांति,आनंदमय बना रहता है। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधे का रहना जरूरी है। एक पेड़ बारिश के चार माह के पानी को संकुचित करके रखता है और वही पेड़ गर्मी आते ही जड़ से एक-एक बूंद छोड़ता है जो कि नदी नालों को जीवित रखता है।
पौधे के महत्व को समझते हुए। भारतीय किसान संघ, डीएसएस एमपी,पतंजलि योग समिति डिंडोरी , नर्मदांचल गौ सेवा समिति ढोंढ़ा, गायत्री परिवार डिण्डोरी के संयुक्त तत्वावधान में 500 फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया। और भारतीय किसान संघ डिण्डौरी जिले मे 5 हजार पौधारोपण का लक्ष्य लिया है। जिसमें हर हप्ते जिले के सभी विकास खण्डों में वृहद मात्रा में पौधारोपण करेगा।
सामाजिक समिति जन-जन से अपील कर रही है कि सभी पौधे के महत्व को समझते हुए पौधे जरूर लगाएं और पौधों का संरक्षण करें जिससे हमारे और आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रहे। पौधारोपण कार्यक्रम भारतीय किसान संघ शहपुरा तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या के भूमि ग्राम पड़रिया कला में किया गया।
पौधारोपण करते समय भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, जिला कोषाध्यक्ष विवेकानंद साहू,शहपुरा तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या,सह प्रचार प्रसार प्रमुख कृष्ण कुमार साहू, पतंजलि योग समिति जिला अध्यक्ष ब्रजबिहारी साहू ,सदस्य तेजी लाल झारिया,ग्राम अध्यक्ष हीरालाल मरावी,राम दुलारे झारिया, नेहल कुमार मौर्या (सोनू),,शिक्षक बी पी झारिया, रोजगार सहायक धनीराम झारिया,गायत्री परिवार डिण्डौरी से लक्ष्मी अहिरवार, चेतराम अहिरवार, बिसर्जन झारिया आदि मौजूद रहे ।