Home / MP NEWS : दीवार गिरने से 09 बच्चों की मौत, एक्शन में सीएम : सीएमओ को किया सस्पेंड, अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी 

MP NEWS : दीवार गिरने से 09 बच्चों की मौत, एक्शन में सीएम : सीएमओ को किया सस्पेंड, अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी 

भोपाल। सागर जिले के शाहपुर में आज सुबह जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चो की मौत होने का दुःखद मामला ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

भोपाल। सागर जिले के शाहपुर में आज सुबह जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चो की मौत होने का दुःखद मामला सामने आया है दरअसल  स्थनीय शिव मंदिर में सावन माह में शिवलिंग बनाने का कार्यक्रम चल रहा था, वही आज रविवार होने के चलते बच्चे भी शिवलिंग बनाने में जुटे थे, इसी दौरान मंदिर के किनारे 50 वर्ष पहले बनी जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसमे दबने से 2 बच्चों की तत्काल मौत हो गई, वही अन्य की उपचार के दौरान कुल 09 बच्चों की मौत होने की घटना घटित होने से तमाम नेताओ ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने  शोक व्यक्त किया है, उन्होंने सागर जिले अंतर्गत नगर परिषद शाहपुर में जर्जर मकानों को चिन्हित करते हुए नोटिस भी जारी किए गए थे किंतु संबंधित अधिकारियों द्वारा स्थानीय प्रशासन को अवगत नही कराया था ।
इस लापरवाही में दोषी पाए गए नगर परिषद शाहपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है,  वही  सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया  है कि प्रदेश भर में जर्जर भवनों को चिन्हित करके विधिसम्मत कार्यवाही की जाए, जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति अब नही हो। कर्तव्य से लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है।
RNVLive