Home / Dindori News : कलेक्टर ने मेहंदवानी में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली

Dindori News : कलेक्टर ने मेहंदवानी में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली

  डिंडौरी। कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज जनपद पंचायत मेहंदवानी सभाकक्ष में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभिन्न ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी। कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज जनपद पंचायत मेहंदवानी सभाकक्ष में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करते हुए कार्यों के संपादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। श्रमिकों का चिन्हाकंन करने के लिए निर्देशित किया। जनपद मुख्यालय में बाढ़ से बचाव के उपाय के लिए पंचायत स्तर पर सक्रियता रखने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सही पंचायतों में टोर्च, रस्सी, बैरियर आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखे। उन्होंने निर्देशित किया कि 100 बोरी रेत या मुरुम को बाढ़ से निपटने के लिए हर सेक्टर में व्यवस्था हो। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैगा और गोंड समुदाय के सामुदायिक दावों के तहत कपिलधारा कूप प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी पेयजल स्त्रोतो में क्लोरिफिकेशन के कार्य, कुओं की मुंडेर को सुरक्षित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जनपद स्तर पर माध्यन्ह भोजन की गुणवत्ता, राशन दुकाने, और छात्रावासों के निरिक्षण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर मिश्रा ने रोजगार को प्रोत्साहित करने करने के लिए कहा कि मेहंदवानी में संचालित दीदी कैफे आज लाभ की स्थिति में है, इसी क्रम में भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना और टंट्या भील आर्थिक कल्याण योजना का ब्लॉक स्तर में प्रचार प्रसार करें जिससे लोगों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त हो सकेंगे। कलेक्टर श्री मिश्रा बैठक में माँ की बगिया, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम जन मन योजना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, बाल आर्शीवाद योजना के उचित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए, उन्होंने स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए हाट बाजार में उत्पाद बिक्री के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने शासकीय परिसर, स्कूलों के परिसर में पपीता, आम, जामुन, नींबू जैसे फलदार  वृक्ष के लिए पौधरोपण कार्यक्रम के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री मिश्रा ने मोबीलाइजर्स की सक्रियता बढ़ाने के लिए निर्देशित किया, अच्छा कार्य करने वाली महिला मोबीलाइजर्स को पुरुस्कृत किया जाएगा। उक्त बैठक में सीईओ जनपद श्री प्रमोद कुमार ओझा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RNVLive