डिंडौरी। जिला प्रशासन के नेतृत्व में शुक्रवार को शासकीय आईटीआई शहपुरा में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे उपस्थित रहे। जिला रोजगार कार्यालय डिंडौरी ने उक्त मेले का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में कुल 241 युवाओं ने भाग लिया। इन प्रतिभागी युवाओं में से 50 युवाओं ने 5 अलग अलग कंपनियों में रोजगार प्राप्त किया। जिसमें निजी क्षेत्र के रोजगार प्रदाता कंपनियों में वर्धमान यानर्स ने 10, डी.के.कैरियर सर्विस ने 20, एस.आई.एस. ने 04, क्वेस वर्क्स ने 15 एवं टेक महिन्द्रा ने 01 युवाओं का चयन किया, इस प्रकार कुल 50 युवक-युवतियों का चयन कर उन्हें रोजगार प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत नगर परिषद शहपुरा द्वारा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को 20 लाख रूपये ,एनआरएलएम शहपुरा के द्वारा मुद्रा लोन के अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 10 लाख रूपये एवं एसएचजी सीसीएल के तहत 2 हितग्राहियों को 6 लाख रूपये की राशि वितरित की गई,
इस प्रकार कुल 14 हितग्राहियों को 36 लाख रूपये की राशि रोजगार मेले में प्रदान की गई। उक्त रोजगार मेंले में शहपुरा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका आर्मो, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती राधिका कुसरो, भारत सरकार के यंग प्रोफेशनल प्रतिनिधि श्री रोहित कुमार पांडेय, आईटीआई शहपुरा कॉलेज प्राचार्य श्री शोभाराम मरावी, उद्योग विभाग प्रबंधक श्री एसएल धुर्वे, आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर श्री इमरान खान, शहपुरा आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर श्री दुर्गेश साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के रूप में आए विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए सरपंच और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं युवक-युवतियां मौजूद रहे।