डिंडौरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, चरवाहे ने तीन वर्षीय मासूम बच्ची को कुरकुरे खिलाने के बहाने से घर से बाहर ले जाकर कुकृत्य करने का प्रयास किया, जब काफी समय तक चरवाहे घर नही लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, गाँव से बाहर दूर चरवाहा को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया |
पीड़ता बच्ची परिजनों को झाड़ियों में मिली जिसे 108 की मदद से उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी अस्पताल पहुँचे। इस दौरान अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ लग गई , प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल रैफर किया गया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस व पॉस्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में कर रहीं हैं।