डिंडौरी। समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 जुलाई को ग्राम माडागौर में मर्ग की सूचना मिलने पर थाना समनापुर से निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती के हमराह पुलिस स्टॉफ मय जाँच विवेचना किट के मर्ग की सूचना तस्दीक हेतु ग्राम माडागौर पहुँचे, सूचना सही पाये जाने पर समनापुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को घटना की जानकारी से अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक ने विधि संगत कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे,मौके पर एफएसएल टीम व डॉग स्कॉड एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु0) बजाग की उपस्थिति में घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते वीडियोग्राफी की गई । मामले के आरोपी घटना कारित करने के बाद मौके से फरार हो गया था।

जिनकी गिरफ्तारी हेतु एसडीओपी पुरूषोत्तम सिंह मरावी के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई, तत्पश्चात संदेही अमरलाल उइके पिता श्यामलाल उर्फ सम्हारू उइके निवासी ग्राम माडागौर थाना समनापुर का पता तलाश दौरान ग्राम माडागौर के बाहर जंगल किनारे छिपे होने की सूचना मिलने पर घेराबन्दी कर पकडा गया एवं साथ थाना लाया जाकर घटना के संबंध में विस्तार से पूछताछ करने पर बताया कि पत्नी जैनवती बाई के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने से प्रताडित होकर जहर खाने से मृत्यु होना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय डिण्डौरी पेश गया है,जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया हैं।
– इनकी रहीं महत्वपूर्ण भूमिका
एसडीओपी पुरूषोत्तम सिंह मरावी (अनुभाग बजाग), थाना प्रभारी समनापुर निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती , सउनि. राजेश यादव , सउनि. उशोक उसराठे , प्रआर. 297 कृष्णपाल सिंह , प्रआर. 365 भारत बसन्त, प्रआर. 171 अमित पाण्डेय, प्रआर. 175 सहमेन सिंह मरावी , प्रआर. 19 पवन सिंह धुर्वे , चालक आर. 382 हेमन्त नखाते , आर. 236 गोकुल पाटीदार , आर. 78 सियाराम मरकाम , आर. 120 नीलेश धुर्वे , आर. 131 ओमकार आर्मो , आर. 362 आशीष घरडे की सराहनीय भूमिका रही है ।