
Home /
Dindori news : जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मीना परते को कलेक्टर ने किया भार मुक्त
डिंडौरी न्यूज़ । जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन के पद पर लम्बे समय से पदस्थ रहीं सुश्री मीना परते का डिंडौरी से ...
Published on:

डिंडौरी न्यूज़ । जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन के पद पर लम्बे समय से पदस्थ रहीं सुश्री मीना परते का डिंडौरी से नरसिंहपुर हेतु स्थानांतरण दिनांक 13/10/2023 को उप सचिव, म.प्र. शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का आदेश क्र. 12117 व विशेष सहायक, मंत्री कार्यालय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का पत्र दिनांक 19.06.2024 के संदर्भ में अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ने अपने पत्र दिनांक 04/07/24 को सुश्री मीना परते, ज़िला परियोजना प्रबंधक को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किया था,जिसके विरूद्ध मीना परते जिला परियोजना प्रबंधक ने अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समक्ष अपील प्रस्तुत की थीं, सुनवाई उपरांत अपील अमान्य करते हुए सुश्री परते का जिला डिण्डौरी से जिला नरसिंहपुर किया गया स्थानांतरण निरंतर रखा गया था ।

उसके बाद भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डिंडोरी ने शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए ज़िला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को आदेश जारी होने के 20 दिन बाद भी भार मुक्त नहीं किया गया था जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही थी। कल मध्यभूमि के बोल न्यूज़ वेबसाईट में स्थानांतरण का मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, जिला प्रशासन ने शासन के निर्देशानुसार 20 दिन बाद भारमुक्त करते हुए नरसिंहपुर में जॉइन करने के आदेश दिए हैं।
जिसके बाद कलेक्टर/ मिशन संचालक म. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने शासन के निर्देश के परिपालन में मीना परते, ज़िला परियोजना प्रबंधक म. प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ज़िला डिंडोरी को ज़िला परियोजना प्रबंधक ज़िला नरसिंहपुर के लिए 22/ 07/2024 पूर्वाह्न में भारमुक्त किया है । वही निर्देश दिये की मीना परते तत्काल अपनी उपस्थिति ज़िला नरसिंहपुर में देते हुए नवीन अनुबंध निष्पादन की कार्यवाही सुनिश्चित करे।
