Home / Dindori News : कारगिल विजय दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा ने  निकाला मशाल जूलूस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Dindori News : कारगिल विजय दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा ने  निकाला मशाल जूलूस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

डिंडौरी न्यूज़।  गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मशाल जुलूस का आयोजन भारतीय जनता ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़।  गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मशाल जुलूस का आयोजन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राकेश परस्ते के नेतृत्व में किया गया,  मशाल जुलूस भाजपा कार्यालय से प्रारंभ होकर रानी अवंती बाई चौक मैं संपन्न हुआ , इस दौरान महापुरुषों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष राकेश सिंह परस्ते  ने कहा कि शहीदों की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता इस आजादी को पाने के लिए जाने कितने शहीदों ने अपना प्राणों का न्योछावर कर दिया हमने अपने देश की विशेषताओं को कायम रखते हुए सहेजना होगा। जब जब देश पर हमला हुआ तब तब हमारे वीर जवानों ने उसका कडा़ जवाब दिया, युवाओं को वीर जवानों के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कार्यक्रम प्रभारी अतुल दुबे ने कहा कि देश के जवान किसी भी परिस्थिति से लड़ने के लिए सर्वदा तत्पर रहते हैं चिलचिलाती गर्मी, मूसलाधार बारिश जमा देने वाली ठंड मैं घर परिवार से दूर सैनिक अपने लक्ष्य पर डटे रहते हैं वीर जवानों के कारण ही हम और हमारा परिवार समाज चैन की सांस लेता है वे है इसलिए हम हैं भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम ने कहा कि कारगिल की लड़ाई मां भारती के वीर सपूतों के शौर्य का प्रतीक है भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस,शौर्य और समर्पण का में हृदय से बंदन करता हूं आज का दिन हमारे सैनिकों की वीरता और पराक्रम की कहानियों से भावी पीढ़ियों को देश के लिए इसके जीने मरने के लिए प्रेरित करता रहेगा मैं भी सभी युवाओं से आग्रह करता हूं देश के वीर शहीदों के जीवन को आत्मसात करें, और शहीदों का बलिदान व्यर्थ ना जाए  इसलिए उनकी गाथाएं नौजवानों तक ले जाएं और नौजवानों को नशे से दूर करने के लिए प्रेरित करें ।
कार्यक्रम में पंकज तेकाम प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह परस्ते ,कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल दुबे जी ,कार्यालय मंत्री पुनीत जैन, डिंडोरी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मंडल अध्यक्ष , भागीरथ उरेती मंडल महामंत्री, सौरभ सोनी, हरिहरन रजक भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महामंत्री, हीरेंद्र सिंह मरावी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, नवीन विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष, सारंग चौकसे, सरजू ठाकुर, सुनील यादव, सौरभ सोनी, कान्हा शर्मा, प्रशांत मिश्रा, भाजपा मीडिया प्रभारी पप्पू प्रदीप कुमार झारिया रोहित असाटी ,तुराज टांडिया, बलराम राठौर, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
RNVLive

Related Articles