Home / Dindori News : अतिथि शिक्षकों की भर्ती में बरती जाए पारदर्शिता: योग्य अभ्यर्थी ने प्रशासन से की मांग

Dindori News : अतिथि शिक्षकों की भर्ती में बरती जाए पारदर्शिता: योग्य अभ्यर्थी ने प्रशासन से की मांग

  अखलाक कुरैशी की रिपोर्ट गोरखपुर /डिंडौरी। गोरखपुर कस्बा के समाजसेवी मनीष गोयल ने विभाग सहित जिला कलेक्टर से मांग किया है ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

अखलाक कुरैशी की रिपोर्ट

गोरखपुर /डिंडौरी। गोरखपुर कस्बा के समाजसेवी मनीष गोयल ने विभाग सहित जिला कलेक्टर से मांग किया है कि 2024,25 शिक्षण सत्र के लिए करंजिया जनपद अंतर्गत समस्त सरकारी प्रायमरी मिडिल हायर सेकंडरी एवं हाईस्कूल में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति किया जाना हैं जिसमें पारदर्शिता बरता जाएं इनका कहना है कि पूर्व के वर्षों की तरह भर्राशाही बंद होकर निष्पक्ष तरीके से जो योग्य उम्मीदवार हैं,नियमानुसार उसका चयन किया जाएं।क्योंकि अपने स्वार्थ और चाटुकारिता के लिए ऊपरी दबाव में पात्रों को बाहर का रास्ता दिखाकर अपात्र की भर्ती कर लिया जाता हैं और फिर पूरे सत्र तक इनकी मनमानियों को देखा जा सकता हैं ।

गोरखपुर संकुल में अधिक भर्राशाही –

जानकार बताते हैं कि अतिथि शिक्षक की भर्ती में अपनों को उपकृत करने के चक्कर में जितनी अनियमितता और लापरवाही गोरखपुर संकुल के अंतर्गत स्कूलों में होता हैं उतना कहीं नहीं होता यहां डीएड-बीएड वालों को भगाकर बिना डीएड-बीएड वालों की नियुक्ति कर शिक्षण कार्य कराया जाता हैं इस बार शिक्षकों की भर्ती में पारदर्शिता का पालन नहीं करके रिक्त पदों की पूर्ति के लिए नियमानुसार प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। वहीं कुछ आवेदकों से आवेदन लेकर पावती नहीं दिए जाने की बात भी सामने आ रही है पावती नहीं देने के पीछे जिम्मेदारों की क्या मंशा हैं यह आगे देखना दिलचस्प होगा ।

बिना आदेश के आ रहें स्कूल -उल्लेखनीय हैं कि अभी अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन लिया जा रहा हैं चयन प्रक्रिया के बाद नियुक्त के आदेश किए जाएंगे नियमानुसार तब तक कोई भी अतिथि शिक्षक फिलहाल स्कूल नहीं आ सकता लेकिन गोरखपुर संकुल के कार्यालय सहित अन्य प्रायमरी व मिडिल स्कूलों में नियम विरुद्ध पुराने अतिथि शिक्षक प्रतिदिन आ रहें हैं, बल्कि जवाबदार इनसे कक्षा संचालित करवा रहें हैं ऐसे मनमानी पर भी तत्काल रोक लगाने की मांग आवेदकों ने किया हैं। वहीं दूसरी तरफ इसी जनपद के गोपालपुर संकुल के प्रभारी प्राचार्य ने एक आदेश जारी किया है जिसमें स्पष्ट लिखा हैं कि

सत्र 2024.25 में विद्यालय में अतिथि शिक्षक व्यवस्था हेतु शासन से सर्कुलर प्राप्त हुए है एवं अतिथि शिक्षक के शाला में रिक्त पद के विरूद्ध आमंत्रण हेतु माह अगस्त वर्ष 2024 से रखे जाने के निर्देश है, कोई भी संस्था प्रधान शासन के आदेश के बगैर अतिथि शिक्षकों को न बुलाया जाये और न ही हस्ताक्षर करवायें यदि ऐसा किया जाता है तो संबंधित संस्था प्रमुख जवाबदार होगें।

 

ग्राम पंचायत मानिकपुर के पोषक गांव लालपुर के निवासी आवेदक रामचंद्र परस्ते ने बातचीत में बताया कि वह पिछले वर्ष भी आवेदन किया था लेकिन उसका चयन नहीं किया गया आखिरकार उसने इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन में भी किया था बावजूद पिछले सत्र में उसे मौका नहीं दिया गया , जबकि वह डीएड बीएड की डिग्री के साथ पूर्ण योग्यता रखता है इसने जिला प्रशासन से तत्संबंध में इस बार विधिवत भर्ती करवाने एवं न्याय करने की गुहार लगाया है , इसने बताया कि करंजिया बीईओ के द्वारा उसको इस प्रकार लिखकर दिया गया है ।

 

बीईओ द्वारा रामचंद्र को लिखकर दिया गया -श्री रामचन्द्र परस्ते ग्राम- लालपुर मानिकपुर जो कि BA-अंग्रेजी साहित्य के साथ B.Ed. अक्टूबर 2023 में उत्तीर्ण है। जैसे ही शासन से अतिथि शिक्षक के नियुक्ति के आदेश कार्यालय को प्राप्त होते हैं नियम निर्देशों का मालन करते हुए श्रीरामचन्द्र परस्ते को रिक्त स्थान के विरुद्ध अतिथि शिक्षक वर्ग-2 अग्रेजी पर आमंत्रित करवा दिया जावेगा।

 

 

RNVLive