Home / कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा

कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा

    डिंडौरी |  कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। बैठक दौरान उन्होंने ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

 

डिंडौरी |  कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। बैठक दौरान उन्होंने राजस्व एवं खनिज विभाग प्रमुखों को कर की वसूली समय सीमा में करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्राप्त लक्ष्य के अनुसार शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने को कहा है। आज समय सीमा की बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, एसडीएम शहपुरा श्री अनुराग सिंह, एसडीएम बजाग श्री आरपी तिवारी, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर मिश्रा ने एसडीएम एवं तहसीलदारों को लंबित न्यायालयीन और राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरणों के संबंध में आगामी पेशी की सूची प्रतिदिन सूचना पटल पर चस्पा करें। इसी प्रकार से उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को शासन द्वारा संचालित एयर एम्बूलेंस का बेहतर संचालन करने के निर्देश दिए हैं।

 

कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जिले में मरम्मत योग्य शासकीय भवनों की समय पर मरम्मत कराएं जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इसी प्रकार से संबंधित अधिकारी कोई भी आपातकालीन स्थिति जैसे बाढ़ आपदा, भवन गिरने इत्यादि में किसी प्रकार की जनहानि न हो, इस हेतु घायलों/पीडितों को समय पर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाना सुनिश्चित करें, इसके लिए समय पूर्व कार्ययोजना बनाई जाए।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि जिले में निराश्रित बच्चों का स्कूल/छात्रावास में प्रवेश तथा माता-पिता की चल-अचल सम्पत्ति को इन बच्चों के नाम दर्ज कराने का कार्य जिम्मेदारी पूर्वक करें। साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त एसडीएम अपने संबंधित क्षेत्र अंतर्गत चिकित्सालयों की लगातार देखरेख एवं निगरानी करें, यह सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयां, स्टॉफ, एम्बुलेंस, साफ-सफाई नियमित रूप से की जा रही है।  कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग को सर्पदंश एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने को कहा गया है।

कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों सहित छात्रावासों एवं स्कूलों में विद्युत, शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिले के हॉट बाजारों में भी पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था होना अनिवार्य है। उन्होंने जिले के 89 चिन्हित हाट बाजारों में निर्मित शौचालयों का नियमित रूप से संचालन करने हेतु जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन को निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर मिश्रा ने उक्त बैठक में समय सीमा प्रकरण एवं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

RNVLive

Related Articles