Home / Dindori News : शहपुरा के स्कूलों में आयोजित हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम

Dindori News : शहपुरा के स्कूलों में आयोजित हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम

  डिंडौरी।  पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशानुसार जिले में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी।  पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशानुसार जिले में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज राजस्थान प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह के पिता श्री महावीर सिंह के नेतृत्व में आज यातायात पुलिस डिण्डौरी के द्वारा मदर टेरेसा स्कूल शहपुरा और संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा को आमंत्रित कर संयुक्त यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्री महावीर सिंह द्वारा स्कूली बच्चों को डेमों के माध्यम से सडक दुर्घटना के समय हेलमेट की महत्ता को बारीकी से समझाया गया।
स्कूली बच्चो को जानकारी देते हुये बताया गया कि सडक दुर्घटनाओं में अधिकांश मृत्यु सिर में चोट लगने के कारण होती है एवं हेलमेट किस तरह हमारे सिर की सुरक्षा कर सडक दुर्घटना के दौरान प्राणरक्षक साबित होता है, विस्तारपूर्वक इसकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी श्री सुभाष उइके द्वारा नाबालिक बच्चो को वाहन न चलाने, बिना ड्रायविंग लायसेंस के वाहन न चलाने, ओव्हर स्पीड न चलाने एवं यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी देकर यातायात के नियमों का पालन करने एवं अपने पालकों को भी यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया गया।  कार्यक्रम के दौरान स.उ.नि. श्री रामरूप विश्वकर्मा, प्र0आर. 38 श्री दादूराम कुमरे, आर. श्री 270 भूपेन्द्र डोल्हारे, उनि श्री संजय धुर्वे सहित अन्य यातायात पुलिस अधिकारी, शिक्षकगण और विद्यार्थी मौजूद थे।
RNVLive