गोरखपुर /डिंडौरी । जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित अंचल में पवित्र माह सावन के प्रारंभ होते ही भक्त महादेव की विधि विधान से पूजा अर्चना में लग गए हैं सोमवार को इसी तारतम्य में क्षेत्र के समस्त शिवालयों में सुबह से श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ी लोग दर्शन पूजन के लिए दिनभर आते जाते रहें यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा । वहीं
इस पावन अवसर पर भक्तों ने नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की। गौरतलब हैं कि पवित्र माह सावन के चलते पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया है।
जगह जगह रामायण पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा हैं। बताया गया कि सावन माह में प्रतिदिन नियमानुसार आशुतोष शिव की पूजा का विशेष महत्व है। इस माह का हर दिन विशेष होता है, लेकिन जो रोज भगवान शिव की पूजा नहीं कर सकते उन्हें सोमवार को शिव पूजन अवश्य करना चाहिए। व्रत के साथ पूजन किया जाने से उसका महत्त्व और अधिक बढ़ जाता है।
रामायण पाठ का आयोजन
पवित्र माह सावन की शुरुआत होते ही देव मंदिर व घरों पर भक्तों द्वारा रामायण पाठ का आयोजन निरंतर किया जा रहा हैं। दिन में जहां शिवालयों में महिला मंडली द्वारा रामायण पाठ और भजन से भोलेनाथ की स्तुति की जा रही है, वहीं रात्रि में पुरुष मंडली द्वारा संगीतमय रामायण पाठ के साथ भंजनों का गायन किया जा रहा है।
नर्मदा स्नान को पहुंचे भक्त
सावन माह के प्रथम सोमवार को
कस्बा से तीन किमी दूर नर्मदा सिवनी नदी संगम तट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर तट पर स्थित भोलेनाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्थना कर जलाभिषेक किया। बताया गया कि वैसे तो सावन माह के प्रारंभ होते. ही नर्मदा स्नान करने लोग आ रहें हैं, लेकिन सोमवार के दिन तटों पर अधिक भीड़ देखी जा रही हैं। भक्त ब्रम्ह मुहूर्त में स्नान करने पहुंच रहें हैं।