डिंडौरी। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल महावीर टोला में विधि विधान और धूमधाम से उत्सव मनाया गया। स्कूल में स्कूली बच्चों के अभिभावक ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं शिक्षकों के द्वारा महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के कैंपस में आरती पूजन कर वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया । इस दौरान अभिभावकों एवं अध्यापकों की बैठक आयोजित की गई बैठक की शुरुआत कुमारी प्रीति गौतम के स्वागत नृत्य के साथ आरंभ हुआ । संस्था के अध्यक्ष सतीश चंदेल के द्वारा विद्यालय के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बच्चों के शैक्षणिक व्यवस्था , स्वास्थ्य व्यवस्था, खेलकूद एवं उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक जिम्मेदारियां जिन्हें अभिभावक एवं विद्यालय के द्वारा किया जाना चाहिए की जानकारी दी गईवहीं।

संस्था के प्रधानाचार्य राजेंद्र परमार के द्वारा बच्चों की प्रगति उनकी उपस्थिति एवं स्वच्छता,गणवेश आदि पर प्रकाश डाला गया। बैठक में स्कूल संचालन और बेहतर व्यवस्था के लिए अविभावकों से भी सुझाव लिए गए । ज्ञात हो की महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल महावीर टोला में ग्रामीण छात्र जो अंग्रेजी माध्यम में बेहतर शिक्षा नहीं ले पा रहे थे, उनके लिए शहरी स्कूलों के तर्ज पर अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों के माध्यम से अध्यापन कार्यकराया जाता है। गुरु पूर्णिमा के अवसर महाराणा प्रताप स्कूल के समिति के मार्गदर्शक श्री महासिंह गौतम , सचिव रामनारायण गौतम ,अध्यापक गण ,अभिभावकगण ,गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
– बच्चों में अनुशासन के लिए शिक्षक महत्वपूर्ण कड़ी – कृष्णा सिंह परमार
कार्यक्रम में शामिल राठौर समाज जिला डिंडोरी के अध्यक्ष श्री कृष्णा सिंह परमार ने कहा बच्चे शिक्षकों से ही अनुशासन सीखते हैं,यदि शिक्षक में अनुशासन है तो बच्चे खुद-ब-खुद अनुशासित हो जाते हैं उन्हें दिशा देने की आवश्यकता होती है। शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति अनुशासित होनाअति आवश्यक है।