रीवा /भोपाल | डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, दरअसल रीवा जिले के मनगवां थाना के गंगेव पुलिस चौकी अंतर्गत हिनौता गांव में एक सड़क निर्माण को लेकर दंबगो ने महिलाओं के साथ जमकर मारपीट किया है, वहीं जेसीबी एवं डंपर मालिक राजेश सिंह उर्फ छुटकउ निवासी मढी के द्वारा जमीनी विवाद के बावजूद जबरन सड़क में अपनी हाईवा व जेसीबी लगाकर मुरमीकरण कर रहे थे,
महिलाओं के विरोध करने के बाद भी काम नहीं रोक रहे थे, महिलाएं जब सड़क बनाई जाने से रोके जाने के लिए सड़क पर गई तो दूसरे पक्ष के गोकर्ण पांडेय एवं महेंद्र पांडेय, चंद्रभान पांडेय, सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर डंपर व जेसीबी महिलाओं के ऊपर चढ़ाने व मुरुम ऊपर डाल कर दबाने का प्रयास किया गया हैं, जिससे की महिलाओं की मौत हो जाए, वहीं हमलावरों के मारपीट से महिलाएं के काफी चोटे भी आई है।
वही महिलाओ के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो भी सामने आई है,इस वीडियो फुटेज देखने के बाद ऐसा लगता है कि महिलाओं के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई है, वही इस घटना की लिखित रिपोर्ट गंगेव पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है,घायलों के उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगेव मे उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में गंगेव पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसकी जांच की जा रही है इसके बाद तथ्यों के आधार पर करवाई की जाएगी।
इनका कहना हैं,,
हिनोता गाँव में सड़क निर्माण के दौरान विवाद का मामला सामने आया हैं, टीम मौक़े पर गई हैं, साक्ष्य एवं तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विवेक कुमार, एडिशनल एसपी, रीवा