अखलाक कुरैशी की रिपोर्ट
गोरखपुर/डिंडौरी। करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित अंचल में रविवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया।इस मौके पर मोहतरा के सीएम राइज स्कूल में भी गुरुओं के सम्मान में विधिवत कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां मंत्रोंच्चारण से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मां सरस्वती तथा महापुरुषों के तैल चित्र में तिलक वंदन पूजन कर शुभारंभ किया गया तत्पश्चात आगुंतक अतिथियों ने गुरु पूर्णिमा से संबंधित तथा गुरु पूजन के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें |

सीएम राइज स्कूल के पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुभास मरावी ने भी गुरु के महत्व को विस्तार से बताया और इसे मानव समाज को प्रेरित करने व मार्ग दिखाने वाले सभी शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया संबोधन के अगली कड़ी में सीएम राइज के प्रचार्य एम के उरमलिया ने अपने मुखार बिंद से कहा कि यह खास मौका उन तमाम गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का सुनहरा अवसर हैँ जिन्होंने ने हमें जीवन के अलग अलग क्षेत्रों में सफल होने के लिए प्रेरित किया, और हमें सही मार्ग दिखाया सिखाया । इस दौरान कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जे एस धुर्वे ने किया इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राएं व शाला स्टाफ और क्षेत्र के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।