Home / Dindori News : मध्याह्न भोजन संचालन में लापरवाही के चलते प्रभारी अधिकारी सी.एस सिंह को हटाया, गुणवत्ता निरीक्षक आनंद मौर्य को सौंपा प्रभार 

Dindori News : मध्याह्न भोजन संचालन में लापरवाही के चलते प्रभारी अधिकारी सी.एस सिंह को हटाया, गुणवत्ता निरीक्षक आनंद मौर्य को सौंपा प्रभार 

डिंडौरी। जिले में शासन की महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में व्याप्त अनियमितता के चलते प्रभारी अधिकारी सी एस सिंह को तत्काल प्रभाव ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी। जिले में शासन की महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में व्याप्त अनियमितता के चलते प्रभारी अधिकारी सी एस सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए जिला गुणवत्ता निरीक्षक एम ड़ी एम आनंद मौर्य को एम ड़ी एम का सम्पूर्ण दायित्व सफलता पूर्वक निभाने हेतु प्रभार सोपा गया है । विदित होवे की समाचार पत्रों में जिले में चल रही एम ड़ी एम योजना में हो रही गड़बड़ी एवम शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के बाद भी डिंडौरी ज़िले में लगभग 23 स्कूल में नहीं मिल रहे मध्याह्न भोजन की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी ।
जिस पर जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी विमलेश सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी अधिकारी सी.एस सिंह को हटाते हुए निर्वाचन कार्य मे संलग्न जिला गुणवत्ता निरीक्षक आनंद मौर्य को उनके मूल योजना प्रधान मंत्री पोषण शक्ति निर्माण के समस्त कार्य दायित्व का निर्वहन किए जाने हेतु आगामी आदेश पर्यंत तक के लिए आदेशित किया है।
RNVLive