डिंडौरी। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा द्वारा गत दिवस ग्राम पंचायत समनापुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उन्होंने पाया कि 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत जनपद पंचायत समनापुर के द्वारा वर्ष 2023-24 में स्वीकृत ’’पाईप लाईन’’ विस्तारीकरण ग्राम पंचायत समनापुर हेतु जारी राशि 15 लाख रूपए का कार्य अपूर्ण पाया गया। जिसके कारण ग्रामवासियों को पेयजल की समस्या हो रही है। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने तत्संबंध में कलेक्टर को शिकायत भी की।
श्री नर्मदा प्रसाद बड़गैंया द्वारा लंबे समय से निर्माण कार्य अपूर्ण रखना शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है। उक्त कृत्य म.प्र. पंचायत सेवा 2011 नियम-7 (अनुशासन तथा नियंत्रण) के उल्लंघन के श्रेणी में आता है। अतः कलेक्टर श्री मिश्रा ने सचिव नर्मदा प्रसाद बड़गैंया, ग्राम पंचायत समनापुर को तत्तकाल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा निलंबन अवधि में बड़गैया का मुख्यालय जनपद पंचायत समनापुर निर्धारित किया गया है।