Home / जिला विप्र समाज की बैठक समनापुर में सम्पन्न

जिला विप्र समाज की बैठक समनापुर में सम्पन्न

  डिंडौरी।  14 जुलाई को मां नर्मदा परिक्रमा वासी भवन समनापुर में  जिला विप्र समाज के जिला अध्यक्ष सुधीर दत्त तिवारी की ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी।  14 जुलाई को मां नर्मदा परिक्रमा वासी भवन समनापुर में  जिला विप्र समाज के जिला अध्यक्ष सुधीर दत्त तिवारी की अध्यक्षता में  बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से अशोक शर्मा को जिला उपाध्यक्ष  एवं बुध्दिबल पाठक को जिला मंत्री एवं   श्री बैजनाथ तिवारी भाजी टोला श्री राजेन्द्र शुक्ला जी श्री कल्याण पाठक जी श्री भोला प्रसाद पांडे को सर्व सहमति से जिला कार्य कार्यकारिणी  सदस्य बनाया गया है ।
बैठक में समाज के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए साथ ही संपूर्ण जिले में जल्द से जल्द सभी विकासखंड में बैठक कर कार्यकारिणी का गठन कर कार्य को परिणित करना है जिले में संपूर्ण ब्राह्मण समाज का डाटा एकत्रित कर समाज मै आर्थिक रूप से कमजोर बंधु को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर समाज को सशक्त बनाने का कार्य करना है,और अन्य सामाजिक क्षेत्र में जैसे पर्यावरण नशा मुक्ति धार्मिक क्षेत्र में समाज को कार्य करना है निर्णय लिए गए बैठक में उपस्थित विप्र बंधुओ ने जल्द से जल्द सभी विकासखण्डों में बैठक कर जिला एवं मंडल कार्य कारिणी का गठन करना है ।
 प्रस्ताव रखा गया बैठक में मुख्य रूप से जिला विप्र समाज के जिला सचिव बृजेंद्र (डिंपल) दीक्षित मंत्री पवन शर्मा संरक्षक सदस्य सतीश मिश्र के अलावा श्री सुनील कुमार शुक्ला, श्री राजेंद्र  शुक्ला ,श्री अनिल कुमार दुबे ,श्री तुषार शुक्ला, वीरू द्विवेदी ,कल्याण पाठक, राजकुमार दुबे, बुद्धि पर पाठक ,कल्याण प्रसाद गर्ग ,एस व्ही पाठक ,अशोक शर्मा, कमलेश कुमार तिवारी, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, मेघा प्रसाद पाठक ,सचिन पाठक, संतोष उपाध्याय, चंचल द्विवेदी बैजनाथ तिवारी , भोला प्रसाद पांडे ,तुलसी महाराज के अलावा और भी विप्र बंधु की उपस्थिति रही है।
RNVLive