Home / Dindori News : एक सप्ताह में डायरिया से पांच आदिवासियों की मौत,मनोरी पहुँचे स्वास्थ्य अमले ने घर – घर जाकर किया स्वास्थ्य परीक्षण

Dindori News : एक सप्ताह में डायरिया से पांच आदिवासियों की मौत,मनोरी पहुँचे स्वास्थ्य अमले ने घर – घर जाकर किया स्वास्थ्य परीक्षण

डिंडौरी। अमरपुर जनपद पंचायत के मनोरी गांव में एक सप्ताह में  डायरिया से पांच आदिवासियों  की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी। अमरपुर जनपद पंचायत के मनोरी गांव में एक सप्ताह में  डायरिया से पांच आदिवासियों  की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। आज सुबह सुबह कलेक्टर विकास मिश्रा, एस डी एम राम बाबू देवांगन ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश मरावी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचे , घर घर जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
देर रात अस्पताल में एक ग्रामीण इलाज के दौरान मौत
सरपंच कालिया बाई ने बताया कि गांव मे पिछले एक सप्ताह में गुलाब सिंह,झम्मल बाई,ममता मरावी,लूली बाई मरावी की मौत हुई है।गांव में ग्रामीण बीमार है।कुछ लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया था।
देर रात इलाज के दौरान रघु सिंह मरावी की मौत हो गई है।आज सुबह कलेक्टर एस डी एम और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर आए है।गांव में घर घर जाकर ग्रामीणों को देख रहे है।
एक महिला जिला अस्पताल रेफर ,दो को इलाज जारी 
अमरपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज रत रघु सिंह मरावी का देर रात 12 बजकर 30 मिनिट में मौत हो गई है।राजा राम और सुगरवती का इलाज किया जा रहा है। शामवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया,झाड़ फूंक से पहले स्वास्थ्य परीक्षण कराए,आस पास रखे सफाई
एस डी एम राम बाबू देवांगन ने बताया कि गांव में कुछ लोग सुअर पालन करते है घरों के आस पास गंदगी बहुत है।ग्रामीणों को समझाइश दी गई है कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें,सुअर घर के बाहर रखे।गांव में स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें घर घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है।ग्रामीणों को हाथ धोने के लिए साबुन, कुओं में डालने के लिए क्लोरिन का लिक्विड बाटा गया है।
RNVLive