
डिंडौरी। 13 जुलाई को अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनोरी में जादू टोना के शक में हरे सिंह की हत्या करने का मामला सामने आया था, सूचना पर थाना समनापुर से उप निरी. पारस यादव के हमराह में प्रआर. 297 कृष्णपाल सिंह, प्रआर. 365 भारत लाल बसन्त को मय जाँच विवेचना किट के एवं चौकी अमरपुर से सउनि. अतुल हरदहा, सउनि. रामरतन झारिया , प्रआर. 26 हेमन्त सार्वे सूचना तस्दीक हेतु ग्राम मनोरी पहुँची। सूचना सही पाये जाने पर वरिष्ट अधिकारियो को घटना की जानकारी से अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बजाग के मार्गदर्शन में मौके पर सूचनाकर्ता महासिंह परस्ते निवासी ग्राम मनोरी द्वारा बताया गया कि दिनाँक 12/07/24 को शाम करीब 4 बजे मेरे मेरे पडोस की झम्मल बाई की लाश को लेकर उसके परिवार के लोग घर लेकर आये थे , झम्मल बाई 3,4 दिन से उल्टी दस्त से बीमार थी जिसे उसके परिवार के लोग झाड फूंक कराने बाहर गाँव लेकर गये थे वहाँ पर झम्मल बाई खत्म हो गई थी।
झम्मल बाई की मृत्यु हो जाने से झम्मल बाई के परिवार वाले आक्रोशित होकर मेरे भाई हरेसिंह परस्ते के द्वारा जादू टोना करने से झम्मल बाई की मृत्यु हुई है ,कहते हुए झम्मल बाई के परिवार के लोग दौडकर मेरे भाई हरेसिंह को पकड कर गुलाब सिंह मरावी के घर के अन्दर ले गये और गेन्दा सिंह, जेहर सिंह, कोमल सिंह, तिलक सिंह सभी लोगो के द्वारा मेरे भाई हरेसिंह के साथ मारपीट करने एवं गला घोंटने से मृत्यु हो गई है कि रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इण्टीमेशन एवं देहाती नालसी लेख कर अप. क्र. 329/2024 धारा 127 (1), 103(1), 3(5) बी.एन. एस. का लेख कर विवेचना में लिया गया था।

घटना काफी गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस कण्ट्रोल रूम एवं पुलिस अधीक्षक को घटना के बारे में सूचित किया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा सघन जाँच एवं विधि संगत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे,मौके पर एसडीओपी बजाग पुरूषोत्तम सिंह मरावी की उपस्थिति में एफएसएल टीम बालाघाट द्वारा मौके पर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते वीडियोग्राफी की गई।
मामले के आरोपी घटना कारित करने के बाद मौके से फरार हो गये थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु एसडीपीओपी पुरूषोत्तम सिंह मरावी के मार्गदर्शन में अलग- अलग गुप्त सर्चिग गठित कर टीम 1. निरी. कामेश कुमार धूमकेती, प्रआर. 297 कृष्णपाल सिंह, प्रआर. 365 भारत बसन्त, 02. उपनिरी. पारस यादव, सउनि. रामरतन झारिया, 03. सउनि.अतुल हरदहा, प्रआर, 26 हेमन्त सार्वे के द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपियो 1. गेन्दा सिंह पिता मानसिंह मरावी उम्र 35 वर्ष, 2. तिलक पिता जग्गू सिंह मरावी उम्र 50 वर्ष, 3. जेहर सिंह पिता गुलाब सिंह मरावी उम्र 19 वर्ष सभी निवासी ग्राम मनोरी चौकी अमरपुर थाना समनापुर एवं 4. कोमल सिंह पिता बुध्दसिंह धुर्वे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चारपानी चौकी अमरपुर थाना समनापुर को पूछताछ हेतु थाना लेकर आये,जिनसे पूछताछ करने पर बताये कि उनके परिवार के लोगो की मृत्यु होने पर हरेसिंह के द्वारा जादू टोला कर खत्म करने के शक में आक्रोशित होकर एक राय होकर हरेसिंह परस्ते को गुलाब सिंह मरावी के घर के अन्दर हाथ पैर बाँधकर मारपीट करना एवं गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया है,आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय डिंडौरी में पेश गया,न्यायालय से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
जघन्य हत्याकाण्ड के आरोपियो को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने में एसडीओपी पुरूषोत्तम सिंह मरावी अनुभाग बजाग, थाना प्रभारी समनापुर निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती, उप निरीक्षक पारस यादव, चौकी प्रभारी अमरपुर सउनि. अतुल हरदहा, सउनि. रामरतन झारिया, प्रआर. 26 हेमन्त सार्वे, प्रआर. 297 कृष्णपाल, प्रआर. 365 भारत बसंत की सराहनीय भूमिका रही है।