Home / विकासखंड मेंहदवानी के ग्राम बहादुर में संपूर्णता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

विकासखंड मेंहदवानी के ग्राम बहादुर में संपूर्णता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

  डिंडौरी |  शासन के निर्देश अनुसार कलेक्टर विकास मिश्रा के मार्गदर्शन में महत्वाकांक्षी संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड मेंहदवानी के ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी |  शासन के निर्देश अनुसार कलेक्टर विकास मिश्रा के मार्गदर्शन में महत्वाकांक्षी संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड मेंहदवानी के ग्राम पंचायत बहादुर कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फग्गन सिंह कुलस्ते ने छात्रावास मैदान में पेड़ पौधों का रोपण कर सांसद श्री कुलस्ते ने आम का पेड़ लगाए एवं श्री ओमप्रकाश धुर्वे विधायक ने जामुन, श्रीमती इंद्रावती ने आम श्रीमती रेखा आर्मो अमरूद, का पौधे का रोपण किया। इस प्रकार सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पौधारोपण किया संपूर्णता कार्यक्रम  में महिला बाल विकास, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिकल सेल, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, जनपद पंचायत मेंहदवानी, पशु विभाग, खाद्य विभाग, पंचायत ग्रामीण विभाग, विद्युत विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगाकर योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित किया।

 

आंकाक्षी विकासखंड के लिए पहचाने गए 6 संकेताक शत प्रतिशत करना है। पहली तिमाही के भीतर प्रसवपूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधूमेह की जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले उच्च रक्तचाप के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य के विरूद्ध तैयार किए गए मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत, ब्लॉक में कुल एसएचजी के मुकाबले रिवॉल्विंग फंड प्राप्त करने वाले एसएचजी का प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक जिले के 4 विकासखंडों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शारीरिक परीक्षण कर सिकिल सेल टेस्ट एवं अन्य बीमारियों का परीक्षण कर, आवश्यक दवाइयां वितरित की गई। आयुष विभाग के द्वारा लोगों को परीक्षण कर आवश्यकता के अनुसार दवाइयां वितरण की। ग्राम बहादुर में आयुष्मान कार्ड 183 में से 182 कार्ड बनाए जा चुके हैं।  कृषि विभाग के द्वारा किसानों को बीज वितरण किया। खाद्य विभाग के द्वारा उज्जवला योजना के हितग्राहियों को रसोई गैस सिलेंडर वितरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री फग्गन सिंह कुलस्ते सांसद और विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे के द्वारा संबल योजना के पांच हितग्राहियों को दो-दो लाख का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। पेंशन योजनांतर्गत 3 हितग्राही श्रीमती मंगली बाई, श्रीमती सुदरे बाई एवं श्रीमती इंदिया बाई को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से तीन हितग्राही श्री सेवाराम, श्री संतोष एवं श्री फूलचंद ग्राम जरहानैझर निवासी को गृह प्रवेश कराया गया। इसी प्रकार ग्राम बहादुर व ग्राम झीरपानी निवासी दस बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की भी स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। महिला बाल विकास विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य पोषण किट वितरण की। अंत में सांसद जी ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जनमन योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं का सफलतापूर्वक हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जाए। किसी विभाग या अधिकारी कर्मचारी के द्वारा लाभ दिलाने में लापरवाही की तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।  विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने अपने संबोधन में कहा की आपके गांव आने जाने हेतु शासन के द्वारा रोड बनाया गया है।  आपके कल्याण हेतु बच्चों के जन्म से लेकर मरण तक के हर व्यक्ति को शासन की योजनाओं से लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

विधायक श्री धुर्वे ने कहा कि चिकित्सा की क्षेत्र में सुधार लाने के उद्देश्य गांव-गांव में जिला प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं। आपके बच्चों एवं आपके लिए आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र, जनमन पीएम आवास, किसान सम्मान निधि, लाडली बहना, संबल कार्ड ,श्रम कार्ड एवं अन्य बीमा संबंधी योजना से आपको लाभ पहुंचाया जा रहा है। साथ ही राजस्व विभाग द्वारा बटवारा, नामांतरण, सीमांकन खसरा-खतौनी का प्रमाण पत्र समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

RNVLive