Home / Dindori News : शिक्षा,स्वास्थ्य समेत किसानों के समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने सीएम के नाम सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

Dindori News : शिक्षा,स्वास्थ्य समेत किसानों के समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने सीएम के नाम सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

डिंडौरी/ शहपुरा न्यूज़।   डिंडौरी जिले के किसानों की समस्याओं के निदान के लिए लगातार भारतीय किसान संघ कार्य कर रही है ,इन ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी/ शहपुरा न्यूज़।   डिंडौरी जिले के किसानों की समस्याओं के निदान के लिए लगातार भारतीय किसान संघ कार्य कर रही है ,इन दिनों शहपुरा विकासखंड अंतर्गत बहुत सारी समस्याएं हैं जिसमें 6 मुद्दों को लेकर भारतीय किसान संघ तहसील शहपुरा के अध्यक्ष प्रमोद मौर्या के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम पर तहसीलदार शहपुरा को ज्ञापन सौपा गया, जिसमें विलगडा मध्यम परियोजना के अंतर्गत बने बांध तक जाने के लिए रोड की व्यवस्था की जाए साथ ही बांध के किनारे रेलिंग की व्यवस्था की जाए आज तक लगभग 10 से 15 मलेशिया ग्रील न लगने के कारण उनकी मौत हो गई है ।
 ग्राम पंचायत रंनगाव के पोषक ग्राम भुरका टोला में जल संसाधन विभाग द्वारा कैनाल के नीचे छोटी पुलिया लगाई गई है जिसके कारण पानी का बहाव ना होने से पानी पलटने से किसानों के खेतों में पानी चली जाती है साथ ही नजदीक बने कुएं में पानी का भराव हो जाने से ग्रामीण लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं ।
  डिंडौरी जिले के तहसील शहपुरा अंतर्गत चार-पांच विक्षिप्त प्राणी घूम रहे हैं उनकी सरकार के द्वारा समुचित व्यवस्था किया जाए । वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में चार-पांच वर्षों से एंबुलेंस खराब स्थिति में खड़ी हुई है आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त नहीं हो पाती तत्काल ऐसे एंबुलेंस को सुधार किया जाए । विकासखंड शहपुरा अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में भोजन मिड डे मील के अंतर्गत बच्चों को भोजन परोसा जा रहा है जिसमें कीड़े-मकोड़े मिलने की सूचना मिल रही है ऐसी स्थिति में विद्यालय में शिक्षक को भोजन की टेस्टिंग करवाने के बाद बच्चों को भोजन दिलवाया जाए ।
इसी प्रकार जनपद पंचायत शहपुरा के अंतर्गत ग्राम मरवारी के में 23 लाख रुपए की लागत से बने पर्कॉयलेशन  टैंक के बेस्ट वेयर का हिस्सा पहली बारिश में ही फूट गया है, जिससे टैंक में भरा हुआ पानी व मालवा किसानों के खेतों में भर गया है जिससे किसानों के खेत में लगी फसल नष्ट हो गई है ऐसी स्थिति में ऐसे किसानों के सर्वे कर उन्हें तत्काल मुआवजा दिया जाए ।
RNVLive