Home / Dindori News: उल्टी दस्त से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,जादू टोना के शक में  पड़ोसी की हत्या..!

Dindori News: उल्टी दस्त से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,जादू टोना के शक में  पड़ोसी की हत्या..!

डिंडौरी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अंध विश्वास और टोना टोटके की लाईलाज बीमारी चरम पर हैं, यदि कोई बीमार होता है ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडौरी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अंध विश्वास और टोना टोटके की लाईलाज बीमारी चरम पर हैं, यदि कोई बीमार होता है तो बजाय अस्पताल जाने के गुनिया पंडो के मढ़िया में  जाकर झाड़ फूंक कर उपचार कराते हैं,जिससे  असमय मौत होने पर पड़ोसियों पर टोना टोटका कर मारने का शक करते हुए दुश्मनी पाल लेते हैं।
कुछ ऐसा ही मामला अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत मनोरी में सामने आया है, कुछ दिनों पहले उल्टी दस्त से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी, म्रतक गुलाब सिंह, पत्नी झमल्ल बाई एवं गुलाब की माँ का निधन कुछ दिनों पहले ही हुआ था,जिसको लेकर गुलाब सिंह के परिवार के लोग हरे सिंह परस्ते पर टोना टोटका कर मारने का शक करते थे।
गांव के ही हरे सिंह पिता कड़की उम्र 40 वर्ष को कल शाम गांव के कुछ लोगो द्वारा रस्सी में बांध कर घर से निकाला गया था, हरे सिंह की आज   सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर म्रतक के भाई महासिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है,म्रतक के परिजन गाँव के कुछ लोगो के विरूद्ध हत्या का आरोप लगा रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही अमरपुर चौकी प्रभारी अतुल हरदहा मौके पर पहुंच कर पंचनामा व आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पीएम कराने समनापुर भेजा गया है, पुलिस ने लगभग 6,8 संदेहियों से पूँछ ताछ करते हुए जांच में जुटी हैं।
इनका कहना है,,
जादू टोना व तंत्र मंत्र के शक में युवक की हत्या करने का मामला है,संदिग्धों से पूँछ ताछ की जा रही हैं।
अतुल हरदहा, चौकी प्रभारी अमरपुर
RNVLive