Home / पीएम जनमन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का कराया गृह प्रवेश

पीएम जनमन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का कराया गृह प्रवेश

  डिंडौरी न्यूज । सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एवं शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के मुख्यातिथ्य में पीएम जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी न्यूज । सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एवं शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के मुख्यातिथ्य में पीएम जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम ग्राम जरहानैझर आयोजित हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अवधराज बिलैया, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी और ग्रामवासी मौजूद थे।


ग्राम जरहानैझर में आयोजित आज गृह प्रवेश के इस कार्यक्रम में पीएम जनमन योजना के तहत आज नवीन पीएम आवास भवन में हितग्राही संतोष रूगढ़िया, श्री फूलचंद रूगढ़िया, सेवाराम रूगढ़िया सहित अन्य हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। साथ ही प्रधामंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, संबंल योजना, पेंशन सहित शासन की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित कर हितलाभ का वितरण किया गया। उपस्थित मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।

 

RNVLive