डिंडौरी। जिला परियोजना प्रबंधक के पद पर लम्बे समय से पदस्थ रहीं सुश्री मीना परते का डिंडौरी से नरसिंहपुर हेतु स्थानांतरण दिनांक 13/10/2023 को उप सचिव, म.प्र. शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का आदेश क्र. 12117 द्वारा किया गया था, स्थानांतरण के विरूद्ध सुश्री मीना परते ने अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समक्ष अपील प्रस्तुत की थी, अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समक्ष सुनवाई उपरांत अपील अमान्य करते हुए सुश्री परते का जिला डिण्डौरी से जिला नरसिंहपुर किया गया स्थानांतरण निरंतर रखा गया है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री के निर्देशानुसार संबंधित को तत्काल जिला डिण्डौरी से जिला नरसिंहपुर के लिए कार्यमुक्त करने हेतु लेख किया गया है। जिला पंचायत सीईओ को तत्काल सुश्री परते को जिला डिण्डौरी से जिला नरसिंहपुर हेतु कार्यमुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।