होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

लापरवाही बरतने पर तहसीलदार बजाग को कारण बताओ नोटिस जारी

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर  विकास मिश्रा ने तहसीलदार बजाग  शांतिलाल विश्नोई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में उल्लेखित है कि 10 जुलाई 2024 को प्रमुख राजस्व आयुक्त भोपाल द्वारा वीडियों कांफ्रेस में राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के विरुद्ध कम वसूली होने से अप्रसन्ता व्यक्त की गई है।
तहसील बजाग अंतर्गत कुल मांग 3361025.00 रुपये के विरुद्ध मात्र 85480.00 रुपये की वसूली की गई है, जो घोर लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है। इस संबंध में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक एवं समय सीमा की बैठक में भी सचेत किया गया था, किन्तु लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं किया पर श्री विश्नोई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।