डिंडौरी | सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि लंबे समय से विद्यालय में अनुपस्थित रहने, शराब पीकर आने एवं दो पत्नी वाले कर्मचारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है। अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी मेंहदवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार लंबे समय से अनुपस्थित (शिक्षकों) कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जिनमें श्री मेवालाल भारतिया सहायक शिक्षक प्रा. शा. बगली 28 नवंबर 2005 से 09 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित, श्री अर्जुन सिंह धुर्वे सहायक शिक्षक प्रा. शा. तांवरी दिनांक 20 अप्रेल 2019 से 09 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित, श्री रविन्द्र कुमार मसराम सं.शि.वर्ग-3 प्रा.शा. उमरिया 17 दिसंबर 2018 से 09 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित,
श्री नवल सिंह भारतीया सं.शि. वर्ग-3 प्रा.शा. खुदरी दिनांक 06 सितंबर 2019 से 09 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित, श्री दुर्जन सिंह तेकाम सं.शि.वर्ग-3 प्रा.शा. ठाकुरटोला दिनांक 01 जनवरी 2018 से 09 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित, श्री सोमनाथ भवेदी सं. शि. वर्ग-3 प्रा.शा. भोंडासाज 24 जून 2016 से 09 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित, श्री सुकल सिंह पेन्द्रों सं.शि.वर्ग-3 प्रा.शा. बुल्दा दिनांक 01 मार्च 2018 से 09 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित, श्री मुकेश रघुवंशी सं.शि. वर्ग-3 प्रा. शा. हर्राटोला दिनांक 01 दिसंबर 2018 से दिनांक 09 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित, श्री प्रदीप कुमार मार्को भृत्य उत्कृ.वि. मेंहदवानी 11 नवंबर 2022 से 09 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित पाए गए हैं, इसी कारण उक्त कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।