Home / Dindori Today News : सिद्ध टेकरी चटुवा में “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत रोपे 200 पौधे,ग्रामीणों ने लिया संरक्षण का संकल्प 

Dindori Today News : सिद्ध टेकरी चटुवा में “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत रोपे 200 पौधे,ग्रामीणों ने लिया संरक्षण का संकल्प 

  डिंडौरी। जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत चटुवा में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सिद्ध टेकरी में जनप्रतिनिधि ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी। जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत चटुवा में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सिद्ध टेकरी में जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों की मौजूदगी में 200 से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया, एक पेड़ माँ के नाम अभियान का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था, जिसको सफल बनाने में प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उत्साहित हैं।
चटुवा सिद्ध टेकरी में कराये जा रहें वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिकारी, जनप्रतिनिधियों समेत स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए विविध प्रजाति के पौधरोपण कर देख रेख करते हुए संरक्षित करने का संकल्प लिया हैं, वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र व्यवहार ने पौधा रोपण सफल बनाने सुरक्षा एवं रख रखाव के लिए जिला पंचायत मद की राशि जारी करने को हेतु अधिकारियों को कहा हैं, जिससे पौधो का सही तरह से पोषण हो सके।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू व्यवहार,जनपद सदस्य संतोष सिंह चन्देल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी निखिलेश कटारे, एसडीओ ब्रजेन्द्र सरिवान,पीसीओ दिलीप श्रीवात्री,सरपंच रामनरेश धुरैया, उपसरपंच दिनेश तिवारी, पंच सुरेश चन्देल,बिहारी, मनीष,अशोक ठाकुर,कृष्ण कुमार,मनोज,रामू,पंचायत सचिव राममिलन परमार, रोजगार सचिव नरेश ठाकुर, समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे हैं।
RNVLive