Home / संपूर्णता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे नीति आयोग भारत सरकार के सदस्य दिनेश कटारिया

संपूर्णता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे नीति आयोग भारत सरकार के सदस्य दिनेश कटारिया

  डिंडौरी |  नीति आयोग भारत सरकार के निर्देशन में आंकाक्षी विकासखंडों में आज 05 जुलाई 2024 को संपूर्णता अभियान कार्यक्रम  विकासखंड ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी |  नीति आयोग भारत सरकार के निर्देशन में आंकाक्षी विकासखंडों में आज 05 जुलाई 2024 को संपूर्णता अभियान कार्यक्रम  विकासखंड बजाग के ग्राम जल्दाबोना में आयोजित किया गया। आकांक्षी विकासखंडों में संपूर्णता अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत लोगों को स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, कृषि, आजीविका मिशन, आयुष विभाग की सेवाएं शत प्रतिशत प्रदाय करने के लिए नीति आयोग भारत सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु भारत सरकार की नीति आयोग से नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। इसी प्रकार कार्यक्रम में ग्रामीणजनों के द्वारा स्वागत गीत एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत माता की छायाचित्र में माल्यार्पण करते हुए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के द्वारा फूल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा क्रमशः उद्बोधन दिए गए। अंत में जिला पंचायत सीईओ सुश्री विमलेश सिंह ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जरूरतमंद आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। जिन ग्रामीण अंचलों में आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं हैं वहां पर उसी ग्राम के स्व सहायता समूह के सदस्यों को चार पहिया वाहन उपलब्ध कराकर आवागमन हेतु सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

कार्यक्रम में लाभान्वित हितग्राही राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन श्रीमती बाई, श्री दौवलू सिंह कल्याणी पेंशन योजना से हन्सी बाई, जेढिया बाई, सहबिन बाई, बुधवरिया बाई लाडली लक्ष्मी योजना से काव्यांशी धुर्वे, नितिका बगदरिया, खिलेश्वरी, गौरी धुर्वे से लाभान्वित हुए। आजीविका मिशन के अंतर्गत सीसीएल वितरण में 35 समूहों को 92 लाख राशि प्रदान किए गए। ग्राम जल्दाबौना विकासखंड बजाग में विभागीय योजना अंतर्गत कृषको को कोदो-कुटकी बीज वितरण किया गया।

जिले के बैगाचक क्षेत्र के दूर दराज ग्रामीण ग्राम पंचायत, टोलों में जहां पर आवागमन के साधन उपलब्ध न होने के कारण वहां के लोगों को आने जाने में बहुत समस्या आ रही है। जिन्हें शासन के द्वारा कलेक्टर श्री विकास मिश्रा के प्रयास से गांव में संचालित स्व सहायता समूह को क्षेत्र में आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पिकप, तूफान, टेम्पो एवं टेक्सी वाहन शासन की तरफ से निःशुल्क प्रदाय किया गया। साथ ही इतवरिया बाई, मंगली बाई, कुंवरिया बाई, सुकरती बाई, धर्मी बाई , अनीता बाई, सुकवरिया बाई एवं उजियारो बाई को बैगाचक महिला विकास समिति संकुल संगठन चांडा बैगा विकास परियोजना के द्वारा आजीविका एक्सप्रेस तूफान योजना का लाभ दिया गया।   पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत हितग्राही श्री सुखराम, श्री रामभजन एवं श्री ज्ञान सिंह को कपिलधारा कूप योजना का लाभ दिया गया। इसी तरह मध्यप्रदेश नंदन फल उद्यान के लिए श्री नेमी सिंह एवं श्री नरविंद सहित अन्य हितग्राहियों को हितलाभ प्रदाय किए गए।

संपूर्णता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि श्रीमती फूलकली मरावी जनपद अध्यक्ष बजाग, श्रीमती सरिता पट्टा सरपंच, श्री अमित बगदरिया जिला पंचायत सदस्य, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, एसडीएम बजाग श्री आरपी तिवारी, तहसीलदार श्री शांतिलाल विश्नोई, बीएमओ श्री दीपेन्द्र धुर्वे, परियोजना अधिकारी श्री रामजीवन वर्मा, जिला योजना अधिकारी श्री ओपी सिरसे, बीआरसी श्री ब्रजभान सिंह, कृषि अधिकारी श्री चेतराम अहिरवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, डॉ. समीक्षा सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज उरैती सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

RNVLive

Related Articles