Home / Dindori News : सरपंच संघ जिलाध्यक्ष फूलसिंह मरकाम का चेकडैम पहली बारिश में ध्वस्त..? 

Dindori News : सरपंच संघ जिलाध्यक्ष फूलसिंह मरकाम का चेकडैम पहली बारिश में ध्वस्त..? 

डिंडौरी। अमरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कमको मोहनिया के सरपंच फूल सिंह मरकाम जो सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष हैं, इन दिनों ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी। अमरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कमको मोहनिया के सरपंच फूल सिंह मरकाम जो सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष हैं, इन दिनों जनता के विकास के नाम पर भ्रष्टाचार करते हुए अपना विकास करने में जुटे हुए हैं।  ग्राम पंचायत कमको मोहनिया के सरपंच फूल सिंह द्वारा कम लागत में गुणवत्ताहीन कार्य कराए जाने के मामले उजागर होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं जिससे रसूखदार सरपंच का हौसला बढ़ा है।
वित्तीय वर्ष 2023- 24 में ग्राम पंचायत द्वारा कमको मोहनिया के हाथी नाला में मनरेगा अंतर्गत 10 लाख रुपये की लागत से कराये गए चैकडेम निर्माण में तकनीकी मानकों एवं गुणवत्ता को दरकिनार कर कार्य कराया गया है,जिससे पहली ही बारिश चैकडेम के बीयर में बड़ा सा छेद हो गया है, जिससे मिट्टी निकल रही हैं, सूत्रों की माने तो निर्माण के दौरान मापदंड के विरूद्ध बियर में मिट्टी और बोल्डर भरा गया है, जिसके चलते पहली ही बारिश में सरपंच संघ जिला अध्यक्ष फूल सिंह मरकाम का चैकडेम ध्वस्त हो गया है।
RNVLive

Related Articles