Home / वाहन दुर्घटना के दौरान भीड़ द्वारा पीटने से मौत का आरोप, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत 

वाहन दुर्घटना के दौरान भीड़ द्वारा पीटने से मौत का आरोप, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत 

डिंडौरी। 25 जून की देर रात गाड़ासरई थाना मार्ग में बोलेरो और स्विफ्ट कार की आमने – सामने से भिड़ंत होने पर ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी। 25 जून की देर रात गाड़ासरई थाना मार्ग में बोलेरो और स्विफ्ट कार की आमने – सामने से भिड़ंत होने पर स्विफ्ट सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी,इस दौरान आक्रोशित भीड़ के द्वारा बोलेरे सवार व्यक्तियों से जमकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर मारपीट करने वालो की पहचान कर कार्रवाई की मांग की हैं।
शिकायतकर्ता गोंविद सिहं पिता स्व० छतरू सिंहं  निवासी ग्राम तांतर थाना बजाग ने एसपी से शिकायत करते हुए पत्र में उल्लेख किया है कि  25 जून को मेरे पुत्र निलेश कुमार और वाहन चालक फिरोज खान, चैतराम, सुखदेव, देवसिहं, संतकुमार जो कि शहडोल से अपने गाँव अपने चार पहिया वाहन से तांतर आ रहे थे,इसी दौरान रात्रि करीब 12:10 बजे अशीष राय नामक व्यक्ति जो कि अपना जन्मदिन मनाकर चार पहिया वाहन जिसका वाहन क्रमांक एम पी 52-सीए 0457 से सुकुलपुरा की ओर जा रहा था, जो कि आपस में दोनों वाहन टकरा गये, जिससे अशीष राय की मौके पर ही मौत हो गई ।
घटना स्थल पर  गुस्साये म्रतक आशीष राय के जन्मदिन में शामिल हुये मित्रों के द्वारा मेरे पुत्र निलेश कुमार और उसके साथियों को  लाठी, डण्डा एवं राड से मारपीट किया गया और उनके उपर पेशाब भी किया गया,मारपीट के कारण उनकी स्थिति खराब हो गया था।
घायल व्यक्तियो को लेने के लिये एम्बूलेंस आया और उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया,जहाँ पर मेरे पुत्र निलेश कुमार की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई और उसका एक साथी फिरोज खान जो कि जबलपुर में भर्ती है और बाकी के लोग अभी भी घायल हैं।
घटना स्थल पर मेरे पुत्र के साथ मारपीट की गई है ,जिसका वीडियो वायरल है,जिस संबंध में हमारे द्वारा पुलिस थाना गाडासरई में रिपोर्ट दर्ज कराने गये परन्तु पुलिस थाना गाड़ासरई द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है और हमारी रिपोर्ट भी नही लिखी जा रही है। पीड़ितों ने निष्पक्ष जांच कर  अशीष राय के जन्मदिन में शामिल हुए जिन लोगों ने मारपीट की है, उनके विरूद्ध विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कराये जाने की माँग की है।
RNVLive