Home / महिला आरक्षक अंशिता करपेती ने हासिल की गोल्‍ड,सिल्‍वर और ब्रांज पदक : एसपी ने प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

महिला आरक्षक अंशिता करपेती ने हासिल की गोल्‍ड,सिल्‍वर और ब्रांज पदक : एसपी ने प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

डिंडौरी।  26 जून से 29 जून तक   आयोजित 23 वीं पूर्वी जोन अंतर जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का जबलपुर में आयोजन ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी।  26 जून से 29 जून तक   आयोजित 23 वीं पूर्वी जोन अंतर जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का जबलपुर में आयोजन किया गया था,  आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर महिला आरक्षक सुश्री अंशिता करपेती द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लंबी कूद में गोल्ड, वेट लिफ्टिंग में सिल्वर एवं  200 मीटर दौड़ में ब्रांज पदक हासिल कर जिला पुलिस बल डिंडौरी का नाम रोशन कर  गौरवान्वित  किया है।
महिला आरक्षक की उपलब्धियों पर पुलिस अधीक्षक  श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा महिला आरक्षक की इस सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
RNVLive

Related Articles