डिण्डौरी। किसानों के लिए लगातार संघर्षरत गैर राजनीतिक संगठन भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन रविवार को डिण्डौरी जिला मुख्यालय में मां नर्मदा तट पर स्थित बनवासी विकास परिषद छात्रावास इमली कुटी में किया गया। इस बैठक में डिण्डौरी की तीनों तहसीलों शहपुरा, डिण्डौरी और बजाग से भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी व सदस्य पहुंचे।
बैठक की शुरुआत कृषि देवता भगवान बलराम, भारतीय किसान एवं मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी और भारत माता के तैलचित्र पर तिलक वंदन व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद बैठक में भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल, महामंत्री प्रहलाद पटेल, कार्यालय मंत्री आलोक पटेल का पुष्पहार एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।
बैठक की शुरुआत में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष बिहारीलाल साहू ने पुरानी कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की। जिसमें जिले में वर्ष 2021 से 2024 तक कार्य किया। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी के रूप में पहुंचे महामंत्री प्रहलाद पटेल ने वर्ष 2024 से 2027 के कार्यकारिणी की निर्वाचन प्रक्रिया की रूपरेखा बताई । जिसमें सर्वसम्मति से अगले कार्यकाल के लिए मौजूदा अध्यक्ष बिहारी लाल साहू को फिर से किसानों ने अपना नेता चुना।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दूसरी बार जिला अध्यक्ष बने बिहारी लाल साहू ने किसानों का आभार जताते हुए कहा कि हमने इन तीन साल के कार्यकाल में जिले के गांव-गांव तक पहुंचकर किसानों को एकजुट करने का काम किया है साथ ही हमने किसानों की समस्याओं को सरकार और अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए लगे रहे जिसमें हमने किसानों की समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन और सरकार तक बात पहुंचाई। साथ ही किसानों की अधिकांश समस्याओं का समाधान भी हुआ। अगले कार्यकाल के लिए मुझे पुन: इतनी बड़ी जवाबदारी दी गई है जिसे मैं किसान हित में लगातार कार्य करूंगा।
प्रांतीय महामंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हम सभी ग्राम समितियों की मासिक बैठक आवश्यक रूप से करें। जिससे हम किसानों की छोटी-छोटी समस्याओं को प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करेंगे और लोगों की समस्याएं दूर होगी।
प्रांतीय संगठन मंत्री भरत पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि डिण्डौरी जिले में भारतीय किसान संघ ने पहुंचकर ग्राम समितियों का गठन किया है जो सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं भारतीय किसान संघ किसानों की हर आवाज को अधिकारियों और सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहा है। इस देश में अब किसाने की समस्याएं ही सबसे बड़ा मुद्दा है। भरत पटेल ने कहा कि जो किसानों की बात करेगा, वही इस देश में राज करेगा।

बैठक एवं कार्यकारिणी गठन के पश्चात इमली कुटी से रानी अवंती बाई चौक तक भारतीय किसान संघ ने रैली निकाली। रैली का समापन रानी अवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। सभी पदाधिकारी और किसानों ने मां नर्मदा में पहुंचकर पूजन अर्चन भी किया।
भारतीय किसान संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष बिहारीलाल साहू ने अपनी जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया। इसमें जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट गजाधर साहू,जिलामंत्री अधिवक्ता निर्मल साहू, महिला संयोजिका गिरजा आंध्रमान, कोषाध्यक्ष विवेकानंद साहू,युवा वाहिनी प्रमुख टेकचंद साहू, जैविक प्रमुख तरुण परस्ते मीडिया प्रभारी पत्रकार भीमशंकर साहू,आईटी सेल प्रभारी शारदा नामदेव, विपणन प्रमुख दीपक ठाकुर,सह विपणन प्रमुख खिलपत सिंह गौतम को दायित्व दिया गया ।
आज के इस जिला कार्यकारिणी के गठन के दौरान तहसील शहपुरा अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य,तहसील मंत्री यतेंद्र साहू,तहसील डिंडोरी मंत्री एडवोकेट हर्ष गुप्ता,मीडिया प्रभारी वसंत, कार्यालय मंत्री संत कुमार झारिया, रामेश चौहान, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर झारिया,युवा वाहिनी प्रमुख कालिका प्रसाद, सदस्य मटरु दादा, ऋषि झारिया,नरेश साहू, गिरजा शंकर बरमैया तहसील डिंडोरी संयोजिका रागनी सह-संयोजिका शालिनी सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे ।